डीएम की पहल रंग लाई

जागरण संवाददाता, गया : जिले में दसवीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे महादलित समाज के छात्र-छात्राओ

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 09:46 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 09:46 PM (IST)
डीएम की पहल रंग लाई

जागरण संवाददाता, गया :

जिले में दसवीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे महादलित समाज के छात्र-छात्राओं के बौद्धिक उत्थान के लिए शुरू की गई प्रेरणा केन्द्र का सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा है। जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल महादलित छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क आवासन, पठन-पाठन व भोजन की व्यवस्था प्रेरणा केन्द्र में कराई है। जिले में पांच प्रेरणा केन्द्र स्थापित किया गया है। बच्चों को प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कराने के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई है। कई योग्य शिक्षक इस कार्य से जुड़े हैं। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रेरणा केन्द्र में रह रहे छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। वे काफी प्रसन्न हैं।

डीएम श्री अग्रवाल ने खिजरसराय स्थित यशवंत उच्च विद्यालय में संचालित प्रेरणा केन्द्र का शुक्रवार को निरीक्षण किया। बच्चों से पूछा कि उन्हें प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा प्राप्त हो रही है या नहीं? बच्चों ने जिलाधिकारी को भरोसा दिलाया कि वे प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास करेंगे।

chat bot
आपका साथी