वाहन लूट गिरोह के दो अपराधी जंक्शन से गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 10:07 PM (IST)
वाहन लूट गिरोह के दो अपराधी जंक्शन से गिरफ्तार

गया, जागरण संवाददाता: गया जंक्शन पर जारी विशेष जांच एवं गश्त अभियान के दरम्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहनों को लूटने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधी रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों के पास से एक-एक लोडेड देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अपराधियों में एक औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र पप्पू सिंह के पास रहे एक बैग से काफी संख्या में लोहे की बनी कील मिला है। अपर रेल पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बरामद कील इस बात को बल देता है कि इसके सहारे ये लोग एनएच, जीटी रोड, फोर लेन सड़क से गुजरने वाली बड़ी वाहनों को पंक्चर कर वाहनों को लूट लेता है। श्री सिन्हा ने बताया कि पप्पू सिंह वाहन चालक भी है। जिसने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि मदनपुर थाना में उसके विरुद्ध लूट का एक मामला दर्ज है। जबकि दूसरा गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के सिरौंधा निवासी राजेश पासवान का पुत्र श्रवण पासवान है। श्री सिन्हा ने बताया कि पितृपक्ष मेला को लेकर रेल एडीजी केएस दुबे के निर्देश पर हर दिन की तरह बुधवार की शाम प्लेटफार्म नंबर 9 पर गया रेल थाना के अनि एसएस कुमार, बम निरोधक दस्ता व बल के जवान को लेकर विशेष जांच अभियान चला रहे थे। इसी दौरान दोनों अपराधी पुलिस दल को देख सरकने लगे। दोनों को भागते देख रेल थाना के अनि श्री कुमार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, गया रेल थानाध्यक्ष राजकुमार तथा आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरआर सहाय ने दबोच लिया। अपर रेल पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिसकी अनुशंसा की गई है। श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहंी इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता पुलिस लगा रही है।

chat bot
आपका साथी