टिकारी नगर पंचायत का 11.12 करोड़ से होगा विकास

फोटो- 41 -जल जीवन हरियाली योजना में 16 लाख सबके लिए आवास योजना में छह करोड़ होंगे खर्च -गार्बेज क्लीनिंग में 80 लाख कीटनाशक दवा के छिड़काव पर 10 लाख होंगे खर्च -चर्चा के बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पारित ---------- संवाद सहयोगी टिकारी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 04:48 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 04:48 PM (IST)
टिकारी नगर पंचायत का 11.12 करोड़ से होगा विकास
टिकारी नगर पंचायत का 11.12 करोड़ से होगा विकास

गया । नगर पंचायत बोर्ड की बजटीय बैठक कार्यालय के सभागार में हुई। इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट पर चर्चा के बाद उसे पारित कर दिया गया। बैठक में पारित बजट में 30 करोड़ 14 लाख 74 हजार संभावित आय और 25 करोड़ 95 लाख 45 हजार खर्च का अनुमान लगाया गया है। यानी 4 करोड़ 19 लाख 29 हजार लाभ होने का अनुमान लगाया गया है। इसी प्रकार अन्य जरूरी मद और विकास कार्य योजनाओं पर कुल 11 करोड़ 12 लाख 45 हजार रुपये की राशि खर्च होने का अनुमान बजट में लगाया गया है। इसमें जल जीवन हरियाली योजना में लगभग 16 लाख, सबके लिए आवास योजना में छह करोड़, गार्बेज क्लीनिंग में 80 लाख, कीटनाशक दवा के छिड़काव में 10 लाख का प्रावधान पारित बजट में किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने पारित की जाने वाली बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि वैश्रि्वक माहमारी कोरोना संकट से निपटने के लिए नपं प्रशासन को आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए बजट का पारित होना अत्यंत आवश्यक था। पारित की जाने वाली बजट के प्रत्येक बिंदु पर चर्चा की गई और आशिक संशोधन के बाद सभी सदस्यों की सहमति से पारित कर दिया गया। पारित बजट में नगर पंचायत प्रशासन को आतरिक श्रोत से एक वित्तीय वर्ष में 14 करोड़ 83 लाख रुपये की आय व 11 करोड़ 12 लाख 45 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश कुमार सिन्हा, उप मुख्य पार्षद अर्चना सिंह, वार्ड पार्षद संध्या गुप्ता, सिन्धु जैन, शीला देवी, गीता देवी, अमित कुमार, उपेन्द्र कुमार, मो. फिरोज आलम, रंजीत कुमार, घनश्याम कुमार, मुकेश कुमार, जेई अंजनी कुमार शर्मा, प्रधान सहायक कमलेश कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी