जीवधारा में 8.52 करोड़ की लागत से बनेगा वा¨शग पिट

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के जीवधारा स्टेशन के समीप 8.52 करोड की लागत से वा¨शग पिट का निर्माण कराया जाएगा।

By Edited By: Publish:Sun, 03 Jul 2016 01:13 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2016 01:13 AM (IST)
जीवधारा में 8.52 करोड़ की लागत से बनेगा वा¨शग पिट

मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के जीवधारा स्टेशन के समीप 8.52 करोड की लागत से वा¨शग पिट का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर समस्तीपुर मंडल के इंजीनिय¨रग विभाग ने इसकी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेज दी है। पिछले दिनों रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी में वा¨शग पिट निर्माण कराने की घोषणा की थी। मंत्री की घोषणा के बाद विभागीय अधिकारियों ने इस योजना को फलीभूत करने के विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि मोतिहारी में वा¨शग पिट निर्माण के लिए जमीन नहीं है। इसलिए इसका निर्माण जीवधारा स्टेशन के समीप होगा। मंत्रालय ने इसके निर्माण को लेकर तत्काल 8.52 करोड रुपये विमुक्त कर दिए हैं। इधर विभागीय अधिकारियों ने जीवधारा स्टेशन के समीप वा¨शग पिट निर्माण स्थल का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट सरकार को भेज दी है। बताया गया है कि उक्त स्थल पर वा¨शग पिट के साथ-साथ ट्रेन स्वी¨मग पूल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व बायो लैट्रिन ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा। इसको लेकर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का इंजीनिय¨रग विभाग जल्द ही उक्त स्थल का सर्वे का कार्य प्रारंभ करेगा। इसके बाद इस्टीमेंट बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा तब जाकर वा¨शग पिट निर्माण के लिए टेंडर किया जाएगा।

वर्जन

जीवधारा में वा¨शग पिट निर्माण को लेकर मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

आरके झा, सीनियर डीईएन टू समस्तीपुर

chat bot
आपका साथी