भूमिहीन परिवारों को भी होगा अपना शौचालय

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति हेतु रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में 300 ट्वायलेट लगाए जाएंगे ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:21 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:21 PM (IST)
भूमिहीन परिवारों को भी होगा अपना शौचालय
भूमिहीन परिवारों को भी होगा अपना शौचालय

मोतिहारी । स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति हेतु रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में 300 ट्वायलेट लगाए जाएंगे । इसके लिए विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है । इसकी जानकारी रक्सौल नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि भूमिहीन परिवारों को खुले में शौच से मुक्ति हेतु बायो-ट्वॉयलेट लगाया जाएगा। जिसके लिये सर्वे का कार्य पूरा कर भूमि चिन्हित कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि शहर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 3, 5 व वार्ड नम्बर 6, नेपाली स्टेशन व डंकन रोड़, वार्ड नम्बर 7 अहिरवा टोला, वार्ड नंबर 8 इस्लामपुर, वार्ड नम्बर 9 गांधीनगर, वार्ड नंबर 14 मौजे, वार्ड नंबर 17 बड़ा परेउवा आदि लगाया जाएगा । यह ट्वायलेट आधुनिक संसाधनों से लैस होगा। जिसमें बेसीन व पानी टंकी लगा हुआ है। पानी की आपूर्ति के लिए इसे नल-जल से जोड़ा जाएगा।

कार्यपालक पदाधिकारी रीता कुमारी ने कहा कि रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र में करीब 275 वैसे परिवार को चिन्हित किया गया है, जिनलोगों के पास अपनी भूमि नहीं है। वैसे लोगों को ये सुविधा दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी