बाढ़ राहत कोष के लिए डीएम को 1.25 लाख का ड्राफ्ट हस्तगत

बनकट बरियारपुर स्थित श्रीनारायण शर्मा टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज के तत्वावधान में प्रशिक्षुओं द्वारा भिक्षाटन व कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा स्वेच्छापूर्वक दी गई एक लाख 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री बाढ राहत कोष में जमा करने के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार को सौपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Oct 2018 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Oct 2018 08:00 PM (IST)
बाढ़ राहत कोष के लिए डीएम को 1.25 लाख का ड्राफ्ट हस्तगत
बाढ़ राहत कोष के लिए डीएम को 1.25 लाख का ड्राफ्ट हस्तगत

मोतिहारी। बनकट बरियारपुर स्थित श्रीनारायण शर्मा टीचर्स ट्रे¨नग कॉलेज के तत्वावधान में प्रशिक्षुओं द्वारा भिक्षाटन व कॉलेज के शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा स्वेच्छापूर्वक दी गई एक लाख 25 हजार रुपये का ड्राफ्ट प्रधानमंत्री बाढ राहत कोष में जमा करने के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार को सौपा। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डा. विजय कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। श्री गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों कॉलेज के प्राध्यापकों की देखरेख में प्रशिक्षुओं द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों तथा बाजारों में भिक्षाटन कर राशि इकट्ठा कि गई थी। वही कॉलेज के सभी कर्मी व प्रबंधन की ओर से राशि मिलाकर सवा लाख रुपये कोष में दिया गया। कॉलेज के चेयरमैन आलोक शर्मा ने इस पुनित कार्य में सहयोग के लिए शहरवासियों का धन्यवाद किया है। प्राचार्य डा. गुप्ता ने कहा कि लोगों ने गांधी की कर्मभूमि से विपदा की घड़ी में लोगों की मदद करने में हमें सहयोग किया है वह सराहणीय है। निदेशक सुमन द्विवेदी ने कहा कि भिक्षाटन पुरानी शिक्षा पद्धति का एक अभिन्न अंग रहा है। जिससे अहंकार का नाश होता है और दूसरो की मदद करने का भाव उत्पन्न होता है। वही डीएम रमण कुमार ने उक्त कार्य हेतु महाविद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों व छात्रों को धन्यवाद दिया है।

chat bot
आपका साथी