संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें थानाध्यक्ष

लोक सभा चुनाव करीब है। इस स्थिति में पहले से चिह्नित संदिग्ध व आपराधिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 06:16 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 06:16 PM (IST)
संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें थानाध्यक्ष
संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें थानाध्यक्ष

मोतिहारी। लोक सभा चुनाव करीब है। इस स्थिति में पहले से चिह्नित संदिग्ध व आपराधिक तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। हर हाल में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे बदमाशों को गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। ताकि एक भयमुक्त माहौल का निर्माण हो सके। उपरोक्त निर्देश मंगलवार को अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार मिश्र ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों को दिए। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में गो¨वदगंज, संग्रामपुर, मलाही, हरसिद्धि, पहाड़पुर व अरेराज ओपी के अध्यक्ष के साथ थानों में हाल के दिनों में दर्ज मामलों की समीक्षा के दौरान अविलंब मुकदमों के निष्पादन का टास्क दिया। इसके उपरांत लोक सभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी लेने के बाद आवश्यक निर्देश दिए। बसंत पंचमी पर करें कांवरियों की सेवा

बसंत पंचमी के अवसर पर अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आनेवाले शिव भक्तों की भीड़ व मेले की विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा के बाद डीएसपी ने एक-एक ¨बदु पर थानाध्यक्षों से बात की। उन्होंने थानाध्यक्षों को कहा कि बसंत पंचमी मेला में आए कांवरियों की सुरक्षा करना सभी का मुख्य दायित्व है। सभी संबंधित अधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से पहुंच कर सेवा भाव से कांवरियों का मदद करें। ताकि दूर-दराज से आए भक्तों को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके। अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार अभियान बैठक में अनुमंडल क्षेत्र से अवैध शराब के धंधे को समाप्त करने पर चर्चा की। डीएसपी ने कहा कि शराब के अवैध कारोबारियों को चिह्नित करें। लगातार इसके खिलाफ अभियान चलाएं। साथ ही रात्रि, दिवा व संध्या गश्त के साथ वाहनों की नियमित जांच करें।मौके पर पुलिस निरीक्षक राणा रण विजय कुमार, गो¨वन्दगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार, ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ¨सह, संग्रामपुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, मलाही थाना के मिथलेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी