केंद्रीय टीम ने रक्सौल व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का किया स्वच्छता सर्वेक्षण

मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों की रेटिग कराने की योजना के दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:46 AM (IST)
केंद्रीय टीम ने रक्सौल व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का किया स्वच्छता सर्वेक्षण
केंद्रीय टीम ने रक्सौल व बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का किया स्वच्छता सर्वेक्षण

मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशनों की रेटिग कराने की योजना के दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत सीमावर्ती रक्सौल स्टेशन का स्वच्छता रेटिग करने के बाद रविवार को दिल्ली से आई क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का स्वच्छता सर्वेक्षण किया। अधिकारियों की टीम में किरण प्रकाश पीला और एएसजी विश्वल शामिल थे। टीम ने इस दौरान बापूधाम स्टेशन पर तकरीबन डेढ़ सौ यात्रियों से स्वच्छता को लेकर फीड बैक लिया। इसमें 95 प्रतिशत यात्री स्टेशन के स्वच्छता को लेकर संतुष्ट दिखे। अधिकारीद्वय ने बताया कि स्टेशन की स्वच्छता रिपोर्ट क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया को भेजी जाएगी। उसके बाद इस स्टेशन का रेटिग का चयन किया जाएगा। बताया गया है कि क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के नरकटियागंज और बगहा स्टेशन की जांच कर स्वच्छता रेटिग करेगी। समस्तीपुर मंडल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की ओर से आने वाले सर्वे के लिए रेल मंडल प्रशासन विभिन्न कमेटियों का गठन कर कार्य शुरु कर दिया गया है। इस कार्य की मानीटरिग रेलवे का यांत्रिक व पर्यावरण विभाग कर रहा है। मौके पर स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी, सीएचआइ आनंद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी