एएसपी अभियान व पार्षदों ने जरूरतमंदों के बीच बांटी भोजन सामग्री

कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन से दैनिक मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। इसको लेकर इनकी मदद के लिए पुलिस पार्षद व कई संगठनों ने हाथ आगे बढ़ाया हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:16 AM (IST)
एएसपी अभियान व पार्षदों ने जरूरतमंदों के बीच बांटी भोजन सामग्री
एएसपी अभियान व पार्षदों ने जरूरतमंदों के बीच बांटी भोजन सामग्री

मोतिहारी । कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन से दैनिक मजदूरों व जरूरतमंदों के बीच भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। इसको लेकर इनकी मदद के लिए पुलिस, पार्षद व कई संगठनों ने हाथ आगे बढ़ाया हैं। इस संकट की घड़ी में हिदी बाजार स्थित आवासीय परिसर में दिहाड़ी मजदूरों, अनाथ, विधवा व मजदूरों के बीच खाद्‌र्य्र सामग्री का वितरण किया। शुभारंभ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मुनमुन जायसवाल की पुत्रवधू सह नगर पार्षद रानी जायसवाल व एएसपी अभियान एचएस गौरव ने मंगलवार को संयुक्त रूप से किया। इस दौरान लगभग 500 जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, दाल, आलू, नमक और साबुन का वितरण कर उनकी तकलीफ को बांटने की कोशिश की है। इस नेक कार्य में एएसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव नाका दो के प्रभारी दीपक कुमार, पार्षद अमरेंद्र कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, रामाशंकर श्रीवास्तव, सफाई जमादार राजकुमार राय, पार्षद प्रतिनिधि गुडु श्रीवास्तव, उत्तम दास, सिकदर चौरसिया, शंभू प्रसाद, वसंत कुमार केसरी, बादल कुमार, मृंत्युजय झा, हैपी कुमार, प्रभु प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद आदि हाथ बंटाया।

chat bot
आपका साथी