युवाओं के सर्वांगीण विकास को नृत्य-संगीत और खेलकूद आवश्यक

रक्सौल प्रखंड के नोनेयाडीह पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एसएसबी बी कंपनी महदेवा ने दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्घाटन डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Mar 2018 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 11:40 PM (IST)
युवाओं के सर्वांगीण विकास को नृत्य-संगीत और खेलकूद आवश्यक
युवाओं के सर्वांगीण विकास को नृत्य-संगीत और खेलकूद आवश्यक

मोतिहारी । रक्सौल प्रखंड के नोनेयाडीह पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एसएसबी बी कंपनी महदेवा ने दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्घाटन डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी आवश्यक है। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिये नृत्य-संगीत और खेल-कूद जैसे कार्यक्रम का आयोजन करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में एसएसबी इंस्पेक्टर आनंद कुमार, मुखियां सरिता देवी, नकरदेई पंचायत के मुखिया अनिल कुमार गिरि, सरपंच रौशन खातून, पंचायत समिति सदस्य सजंय ¨सह, पूर्व मुखियां माधवशरण ¨सह, एसआई विनोद शर्मा, चन्द्रकिशोर पासवान, विक्रम यादव, रामकुमार आदि ने लोगों को संबोधित किया। कहा कि एसएसबी सीमा के सुरक्षा के साथ-साथ देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाता है। सीमावर्ती क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, पशु चिकित्सा शिविर, स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाता है। लोगों ने एसएसबी के कार्यशैली की सराहना किया। दौड़ प्रतियोगिता में लड़कों के ग्रुप में प्रथम वसीम आलम, द्वितीय आकाश कुमार, तृतीय सुकेश कुमार, लड़कियों में क्रमश: निक्की कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंतिमा कुमारी आदि को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी