जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित प्रखंडों का किया हवाई सर्वेक्षण

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को सचिव ग्रामीण कार्य विभाग विनय कुमार के साथ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:32 AM (IST)
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित प्रखंडों का किया हवाई सर्वेक्षण
जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित प्रखंडों का किया हवाई सर्वेक्षण

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने सोमवार को सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग विनय कुमार के साथ जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने तारडीह, मनीगाछी आदि प्रखंडों का जायजा लिया। गौरतलब है कि जिला में भीषण बाढ़ आने के कारण कई स्थलों पर सड़क संपर्क बंद हो गया है। डीएम ने बाढ़ आपदा में फंसे लोगों के बीच राहत एवं बचाव कार्य तीव्र गति से चलाने का निर्देश दिया है। कहा कि राहत एवं बचाव कार्य में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों को सामुदायिक किचेन के माध्यम से पका हुआ भोजन एवं जहां भोजन बनाना संभव नहीं हो वहां सूखा फूड पैकेट वितरित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बाढ़ से घिरे इलाकों में मवेशियों के लिए चारा, भूसा उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं, बीमार मवेशियों की चिकित्सा भी की जा रही है। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने शहरी सुरक्षा तटबंध का निरीक्षण किया और तटबंधों की मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। बताया गया कि जिला में अभी एनडीआरएफ की तीन टीमों द्वारा बचाव का कार्य किया जा रहा है। पीड़ित लोगों के बीच पॉलीथीन शीट्स आदि का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है।

-------------

chat bot
आपका साथी