हेल्पलाइन पर कॉल करें और पाएं प्रश्नों के जवाब

जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बुधवार को जिला परामर्श केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 12:36 AM (IST)
हेल्पलाइन पर कॉल करें और पाएं प्रश्नों के जवाब
हेल्पलाइन पर कॉल करें और पाएं प्रश्नों के जवाब

दरभंगा । जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने बुधवार को जिला परामर्श केंद्र का फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान हेलो टीचर हेल्पलाइन का भी उदघाटन किया गया। इस हेल्पलाइन से वर्तमान में चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा तथा आगामी मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों के अंतिम तैयारियों में सहायता मिलेगी। यह परामर्श केंद्र एक टेलिफोनिक सेवा है। इसमें शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक दिन विषयवार शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इसके तहत सोमवार को विज्ञान के लिए 6, मंगलवार को अंग्रेजी के लिए दो, बुधवार को गणित के लिए दो, गुरुवार को ¨हदी के लिए दो, शुक्रवार को संस्कृत के लिए दो एवं शनिवार को सामाजिक विज्ञान के लिए 2 शिक्षक हेल्पलाइन पर मौजूद रहेंगे। हेल्पलाइन 10:30 से 5 बजे तक कार्यरत रहेगा। हेल्पलाइन में मौजूद शिक्षक कॉल करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रश्न का उत्तर देंगे, ताकि छात्रों को अपनी परीक्षा की तैयारी के अंतिम पड़ाव पर उठने वाले संशय व प्रश्नों का उत्तर मिल सके। इसके लिए छात्र 06272-240024 पर कॉल कर सकते है। बता दें कि नालंदा के डीएम रहते हुए त्यागराजन ने इसकी शुरुआत वहां की थी।

chat bot
आपका साथी