दहशत की वो स्याह तस्वीर.., कांप उठता है कलेजा

दरभंगा । इंजीनिय¨रग हत्याकांड में 22 मार्च को पुख्ता सुबूतों व पूरी तैयारियों के साथ चार्जशीट दाखिल

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 12:36 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 12:36 AM (IST)
दहशत की वो स्याह तस्वीर.., कांप उठता है कलेजा

दरभंगा । इंजीनिय¨रग हत्याकांड में 22 मार्च को पुख्ता सुबूतों व पूरी तैयारियों के साथ चार्जशीट दाखिल की गई। केस में सेशन ट्रायल शुरू होने की तारीख भी तय हो चुकी है। इस गैंग ने जिस तरह से दोनों इंजीनियरों को सरेआम छलनी कर दिया था, उससे बिहार पुलिस के होश उड़ गए थे। यह खुल्लम-खुल्ला चुनौती थी, बिहार में लॉ एंड ऑडर्र पर सवालिया निशान था और दहशत की स्याह तस्वीर थी। अपराधियों का क्रूर कारनामा और वो दिन याद कर मन कांप उठता है। अब केस में सुनवाई शुरू होने के साथ ही हर आम वो खास को इसके अंजाम का इंतजार है।

---किस दिन किसकी हुई गिरफ्तारी

हत्याकांड के अगले ही दिन यानी 27 अगस्त को ही ¨पटू लाल देव की गिरफ्तारी हुई तो इधर, हाल में यानी 10 अप्रैल को पटना में ¨पटू तिवारी की गिरफ्तारी हुई। ¨पटू के ही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल इंजीनियरों की हत्या की साजिश रचने में किया गया था। संतोष झा गैंग का दाहिना हाथ मुकेश पाठक के साथ वह भी फरार चल रहा था। अब इस केस में इकलौता मुकेश पाठक फरार रह गया है। 15 लोग जेल में हैं। इनमें 11 गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि तीन को बहेड़ी पुलिस ने रिमांड

लिया है। पहली जनवरी को चुन्नु मिश्रा व ऋुषि झा गिरफ्तार हुए। 2 को सुबोध दुबे उर्फ अजय कुमार द्विवेदी, 3 को अंचल झा और टुन्ना झा को शिवहर जेल से रिमांड लिया गया। 9 जनवरी को मुन्नी देवी व संजय लाल देव की गिरफ्तारी हुई। 3-4 मार्च को एक साथ पांच शूटर गिरफ्तार हुए। इनमें तीन इनामी शूटरों जिनमें विकास झा उर्फ कालिया, निकेश दुबे, अभिषेक झा के अलावा करण झा व ¨पटू झा शामिल हैं।---------------

19 अप्रैल को हुई थी 14 की पेशी

भागलपुर जेल में कैद गैंगस्टर संतोष झा समेत 14 अभियुक्तों की 19 अप्रैल को पेशी हुई थी। एसीजेएम पंचम की अदालत ने अभियुक्तों को तारीख पर सदेह उपस्थिति का आदेश दिया था। उस तारीख पर सेशन कमिटमेंट की कार्यवाही पूरी हुई। सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित हुई थी। सेशल कोर्ट में अब ट्रायल चलना है। सीतामढ़ी जेल में कैद विकास झा उर्फ कालिया उस दिन भी हाजिर नहीं हो पाया था। पुलिस ने इस मामले में 22 मार्च को आरोप-पत्र दाखिल किया था। आरोप-पत्र पर सुनवाई के पश्चात अदालत ने अभियुक्तों के विरुद्ध संज्ञान लिया।

chat bot
आपका साथी