जोश के साथ आए, जाने में उड़ रहे होश

दरभंगा, संस : छठ पर्व के मौके पर परदेश से आए लोगों की वापसी मुश्किल हो गई है। लंबी दूरी की सभी ट्रे

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 11:12 PM (IST)
जोश के साथ आए, जाने में उड़ रहे होश

दरभंगा, संस : छठ पर्व के मौके पर परदेश से आए लोगों की वापसी मुश्किल हो गई है। लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ होने के कारण लोगों को खड़ा होने तक के लिए जगह नहीं मिल रही है। स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को कई लोगों ने तो यात्रा स्थगित कर दी। जेनरल बोगी से लेकर स्लीपर क्लास तक की बोगी में लोग भेड़ बकरी की तरह यात्रा करने को मजबूर थे। अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस यार्ड में ही भर जाती है। प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को घुसने का भी मौका नहीं मिल पा रहा है।

------------------------ कब से मिलेगा आरक्षण

दरभंगा आरक्षण केन्द्र पर टिकट लेने वालों की लंबी लाइन लगी रहती है। लेकिन, किसी को भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। कई लोगों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। जैसे काउंटर के अंदर से नो रूम कहा जाता है। टिकट लेने वाले निराश होकर वापस चले जाते है।

------------

आरक्षण की स्थिति

ट्रेन का नाम - स्लीपर - 3 एसी

बिहार संपर्क क्रांति -11 दिसंबर से - 27 दिसंबर से

स्वतंत्रता सेनानी - 26 दिसंबर से - 25 दिसंबर से

गरीबरथ - 24 नवंबर से

शहीद - 26 नवंबर से - 19 नवंबर से

बागमती - 2 दिसंबर से - 16 दिसंबर से

पवन - 11 दिसंबर से - 30 दिसबंर तक उपलब्ध नहीं

ज्ञानगंगा - 5 दिसंबर से - 26 दिसंबर तक उपलब्ध नहीं

साबरमती - 22 नवंबर से - 17 नवंबर से

दरभंगा-हैदराबाद- 30 नवंबर से - 28 नवंबर से

दरभंगा-सिकंदराबाद - 21 नवंबर से - 30 नवंबर से

हाबड़ा - 12 नवंबर से - दिसंबर माह तक उपलब्ध नहीं

सियालदह - 13 नवंबर से - 17 नवंबर से।

---------------------

तत्काल टिकट भी मिलना मुश्किल

आरक्षण टिकट नहीं मिलने पर लोग तत्काल टिकट लेने का प्रयास करते हैं। लेकिन, वहां भी निराशा ही मिलती है। एक दो यात्रियों के बाद काउंटर से तत्काल टिकट नहीं मिल पा रहा है। जिन्हें टिकट नहीं मिलता है, वह उसी समय लाइन में लग जाते है। पूरे दिन व पूरी रात लाइन में लगने के बाद भी लोगों को दूसरे दिन भी टिकट नहीं मिल पा रहा है।

-------------------

chat bot
आपका साथी