राजद की स्मरण सभा में याद किए गए जननायक

राजद ने रविवार को आयोजित स्मरण सभा में जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया। इस दौरान वक्ताओं ने जननायक के नीति एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 06:39 PM (IST)
राजद की स्मरण सभा में याद किए गए जननायक
राजद की स्मरण सभा में याद किए गए जननायक

बक्सर । राजद ने रविवार को आयोजित स्मरण सभा में जननायक कर्पूरी ठाकुर को याद किया। इस दौरान वक्ताओं ने जननायक के नीति एवं सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने की। वहीं, जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय में जननायक को याद किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी जी सामाजिक आंदोलन के प्रतीक रहे हैं, वे गरीब-गुरबों की आवाज रहे हैं। वे हमेशा समाज के दबे पिछड़ों के हितों के लिए काम करते रहे। उन्होंने राज्य में उर्दू को दूसरी राजकीय भाषा का दर्जा देने का भी काम किया है। वक्ताओं ने कहा कि जो सपना ठाकुर जी ने देखा था उसे राष्ट्रीय जनता दल मिलकर साकार करने का प्रयास करेगी। साथ हीं लोगों ने पुलवामा की घटना की घोर ¨नदा करते हुए सेना में शहीद हुए नौजवानों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस दौरान लोगों ने समाजवादी पार्टी के नेता स्व. डॉ. सूर्य कुमार यादव की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ ¨सह, भदेश्वर कुशवाहा, अकलू राम, भरत यादव, लाल बाबू यादव, वैद्यनाथ यादव, संतोष भारती, सुधाकर ¨सह, जनार्दन दास, बब्लू यादव, अयोध्या यादव, जुल्फकार भुट्टो, धनपति चौधरी, अरुण ¨सह, कलक्टर यादव, जगदीश पहलवान, बालेश्वर राम, राजू यादव, बंगा यादव आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.कृष्ण अली अल्बर्ट, जयराम ¨सह, राजेन्द्र कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, मंगल ¨सह, अखिलेश मंडल, उपेन्द्र कुमार ¨सह, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी