सिमरी में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक आयोजित

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर रविवार को थाना मुख्यालय में स्थानीय प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तजियादारों के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:22 PM (IST)
सिमरी में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक आयोजित
सिमरी में मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक आयोजित

बक्सर । मुहर्रम पर्व के मद्देनजर रविवार को थाना मुख्यालय में स्थानीय प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तजियादारों के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि हर कौम का त्योहार सामाजिक सद्भाव, आपसी भाईचारा के साथ-साथ सुख-समृद्धि का संदेश देते हैं। परन्तु समाज के अन्दर कुछ ऐसे भी तत्व हैं, जिनकी मंशा सामाजिक समरसता को भंग कर विधि व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करना होता है। ऐसे तत्वों से सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान यदि किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु दिखाई पड़ती है तो तत्काल पुलिस कंट्रोल के मोबाइल नम्बर 9431822328 पर सूचित करें। थानाध्यक्ष की मानें तो मुहर्रम से संबंधित सारे कार्य पूर्व से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही सम्पन्न होने चाहिए।

बावजूद, यदि किसी कमेटी द्वारा इसका अनुपालन नही किया गया तो संबंधित कमेटी को जिम्मेदार मान उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बीडीओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि पर्व विशेष के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, तजियादारों के साथ-साथ कार्यक्रम में शामिल सारे लोगों ने पर्व-विशेष के अवसर पर प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में  प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पाठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी आमोद राज, मोहम्मद शरीफ, अब्दुल रशीद, मोहम्मद जावेद, भुवनेश्वर सिंह, निरंजन कुमार ओझा, सुनील राय, संतोष वर्मा, अनिल सिंह, अब्दुल सलीम, रामजी चौधरी, तनवीर हसन खान, कमलेश चौधरी, आलमगीर मंसूरी, राजेश यादव, ओम प्रकाश प्रसाद, लक्ष्मण पाण्डेय, अंगद कुमार सिंह, मोहम्मद असगर अंसारी, बरमेश्वर राय, फिरोज मंसूरी, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद कमरुद्दीन, अशोक राय, मुकेश कुमार सहित का अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी