भंडारे के साथ प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न

बक्सर। चौबीस घंटे के अखंड हरीनाम संकीर्तन के साथ व वृहद भंडारे के साथ ठाकुर जी भगवान क

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 06:46 PM (IST)
भंडारे के साथ प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न

बक्सर। चौबीस घंटे के अखंड हरीनाम संकीर्तन के साथ व वृहद भंडारे के साथ ठाकुर जी भगवान का प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सम्पन हो गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य आचार्य के रुप में पंडित शिवचन्द्र पांडेय व मुख्य यजमान की भूमिका में धर्मराज ठाकुर रहे।

प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद चौबीस घंटे का हरीकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कई जानी मानी कीर्तन मंडलिया जिसमें नवरत्न पान्डेय, विष्णु विशेष, भइया जी पाठक, चक्की के सुरेश यादव, खुरा यादव, ओझवलिया के युगेश पान्डेय, जवही के सिद्धी चौबे सहित अन्य मंडलियों ने राम नाम का सस्वर गान कर माहौल को राममय बना दिया। गुरुवार को वृहद भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दशरथ चौधरी, रमेश कुंवर, विद्यासागर ठाकुर, हरेन्द्र ¨सह, भोदु पाठक, अखिलेश कुंवर, ललन कुंवर, रामजी कुंवर, अयोध्या राय, शिवजी गुप्ता, मुन्ना चौधरी, विमल राय, बगावधा कुंवर सहित ग्रामीणों का भरपूर योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी