डीपीओ ने की प्राचार्य पर कार्रवाई की अनुशंसा

भोजपुर : शिक्षा विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:41 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:41 PM (IST)
डीपीओ ने की प्राचार्य पर कार्रवाई की अनुशंसा
डीपीओ ने की प्राचार्य पर कार्रवाई की अनुशंसा

भोजपुर : शिक्षा विभाग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन) रामाधार शर्मा द्वारा बुधवार को पीरो प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय लहठान और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमेहता का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान मध्य विद्यालय लहठान में विद्यालय में पठन पाठन, छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय परिसर की साफ सफाई, शौचालय व पेयजल की उपलब्धता, वर्ग संचालन, शिक्षकों के शिक्षण कौशल की स्थिति और एमडीएम सहित छात्र कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन संतोषजनक स्थिति में पाया गया। जबकि उत्क्रमित विद्यालय अमेहता में जांच के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने असहयोगात्मक रवैया अपनाया। प्रधानाध्यापक के व्यवहार से क्षुब्ध जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी