ट्रेन से मोबाइल चुराकर भाग रहा उचक्का धराया

आरा। दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक छात्र का मोबाइल फोन चुराकर भाग रहे उच्चके को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया उचक्का पवन उर्फ लाला आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी देवनंदन यादव का पुत्र है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 01:59 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 01:59 AM (IST)
ट्रेन से मोबाइल चुराकर भाग रहा उचक्का धराया
ट्रेन से मोबाइल चुराकर भाग रहा उचक्का धराया

आरा। दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक छात्र का मोबाइल फोन चुराकर भाग रहे उच्चके को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया उचक्का पवन उर्फ लाला आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर निवासी देवनंदन यादव का पुत्र है। घटना के बारे में बताया गया है कि झारखंड के धनबाद जिला अंतर्गत ¨सदरी थाना क्षेत्र के मोतीनगर निवासी इदरीस खान का पुत्र इसरार खान परीक्षा देने के लिए पटना जाने हेतु प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष के ठीक सामने खड़ी हिमगिरी एक्सप्रेस में सवार हो रहा था। तभी बोगी के दरवाजे पर ट्रेन से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों की भारी भीड़ का फायदा उठाकर छात्र के पीछे लगे उचक्के ने उसकी मोबाइल फोन चुरा ली और तेजी से भागने लगा। जबकि मोबाइल चोरी होते ही छात्र को पता चल गया और वह शोर मचाते हुए उचक्के के पीछे दौड़ पड़ा। उस समय जीआरपी का एक जवान भी वहां मौजूद था। उसने उचक्के को मौके पर ही धर दबोचा। बाद में उचक्के के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया। इसकी जीआरपी थानाध्यक्ष राजनाथ राय ने पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी