नवरात्रि पर मां दुर्गा के पंडाल में रातोंरात तैयार हो गया हास्पिटल, दूर भागेगा कटिहार से कोरोना

नवरात्रि पर मनिहारी रेल कालोनी कटिहार में काफी धूम-धाम से मां दुर्गा पूजा त्‍योहार मनाया जाता है। यहां भव्‍य पंडाल का निर्माण किया गया है। इस बार पंडाल कोरोना थीम पर आधारित है। यहां बन रहे पंडाल में अस्‍पताल और कोरोना का इलाज आदि को दर्शाया गया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 02:15 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:44 AM (IST)
नवरात्रि पर मां दुर्गा के पंडाल में रातोंरात तैयार हो गया हास्पिटल, दूर भागेगा कटिहार से कोरोना
कटिहार के मनिहारी रेल कॉलोनी में बना दुर्गा पंडाल।

संवाद सूत्र, मनिहारी (कटिहार)। मनिहारी नगर स्थित भीष्मनगर रेलवे कालोनी में एमआरसी क्लब की ओर से बनाई गई पूजा पंडाल को अनुमंडल अस्पताल का लुक दिया जा रहा है। इस पंडाल में कोरोना काल की विभिन्न गतिविधियों को तस्वीर के माध्यम से जीवंत रूप में दिखाया गया है। इसका उद्देश्य कोरोना काल के दौरान चली अलग-अलग गतिविधियों एवं कोरोना वारियर्स के कार्यों को दिखाना है। मनिहारी रेलवे कालोनी में हर साल बनने वाले पंडाल को अलग लुक दिया जाता है।

इस बार कोरोना की लहर व टीकाकरण, जांच सहित हर उन चीज को पंडाल में प्रदर्शित की जा रही है, जो कोरोना काल में मुख्य केंद्र बना रहा। यहां एंबुलेंस सहित कोरोना टीकाकरण, जांच, साइकिल गर्ल, प्रवासी श्रमिकों सहित कोरोना के समय कर्तव्य पर डटे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, पत्रकार आदि की मिट्टी से बनाई गई मूर्तियों में जीवंतता लाई गई है। पंडाल को अंतिम रूप देने में स्थानीय कलाकार जुटे हुए हैं।

1952 से हो रही है पूजा

मनिहारी के भीष्मनगर रेलवे कालोनी में लगभग 1952 से एमआरसी क्लब द्धारा दुर्गापूजा की जाती आ रही है। इसे लेकर पंडाल भी बनाया जाता है। यहां रेलवे की बहुत क्वार्टर हुआ करती थी। जहां रेलवे कर्मी रहते थे। शुरुआती दौर में बांग्ला पद्दति से दुर्गापूजा होती थी। यहां प्रति वर्ष पंडाल को अलग-अलग लुक दिया जाता रहा है। स्थानीय कलाकार प्रभात यादव के मार्गदर्शन में युवाओं की टीम जुटकर इसे मुकाम पर पहुंचाती है।

कलाकार प्रभात यादव ने बताया कि हर वर्ष आकर्षक पंडाल बनाया जाता रहा है। इस वर्ष कोरोना काल के घटनाक्रम, परिस्थितियों से ऊपजे हालात समेत सरकार व अनुमंडल प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर फैलाई गई जन जागरूकता को इस पंडला में दर्शाया गया है। कोरोना जांच, टीकाकरण सहित अन्य गतिविधियों को मूर्ति के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की गई है। साथ ही कोरोना के समय हमेशा डटे रहे स्वास्थ्यकर्मियों, प्रशासन, पुलिस, पत्रकार को भी चित्रित किया गया है।

जबकि कोरोना के समय बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं साइकिल गर्ल ज्योति को भी चित्रित किया गया है। कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने, जांच व टीका लेने, सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग आदि के प्रति जागरूक करना है। इसी सकारात्मक सोच व सरकार के दिशा निर्देश पर कोरोना रूपी जंग को आसानी से जीता जा सकता है।

उनके इस काम में अमित साह, पंकज पारले, लड्डू, मिथुन, संदीप, रमेश व अन्य युवा कालाकार सहयोग दे रहे हैं। वहीं मूर्ति को जीवंत रूप देने में बाघमारा के मूर्तिकार सुबोध का अथक परिश्रम है। क्लब के आयोजनकर्ता अशोक कुमार, रविन्द्र यादव, श्रवण शर्मा, राजकुमार पासवान, जयलाल पासवान, छोटू, शुभम, गणेश यादव, रामजी यादव सहित कई लोग पूजा में जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी