पेशाकर शिविर में पहले दिन 40 व्यापारियों ने जमा की राशि

चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में आयोजित पेशाकर शिविर के पहले दिन 40 व्यापारियों ने जीएसटी टैक्स का भुगतान किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2020 06:14 AM (IST)
पेशाकर शिविर में पहले दिन 40 व्यापारियों ने जमा की राशि
पेशाकर शिविर में पहले दिन 40 व्यापारियों ने जमा की राशि

भागलपुर। चैंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय में आयोजित पेशाकर शिविर के पहले दिन 40 व्यापारियों ने जीएसटी टैक्स का भुगतान किया। शिविर में पहुंचे व्यापारियों के दस्तावेजों की जांच की गई। कागजात में गड़बड़ी मिलने पर फिर से सुधार करने का मौका दिया गया।

चैंबर अध्यक्ष अशोकभिवानी वाला ने बताया कि शिविर 25 मार्च तक चलेगा। राज्य सरकार के निर्देश पर सेल्स टैक्स विभाग के सहयोग से शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से टैक्स भुगतान करने वालों की संख्या बढ़ेगी। शिविर में सेल्स टैक्स विभाग के डाटा ऑपरेटर सोनू कुमार, विकास कुमार, चैंबर से शरद सलालपुरिया, महासचिव रोहित झुनझुनवाला और पीआरओ अभिषेक जैन थे।

chat bot
आपका साथी