नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 21 को राजद का प्रदर्शन

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजद 21 दिसंबर को बिहार बंद कराएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 11:14 PM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 21 को राजद का प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 21 को राजद का प्रदर्शन

भागलपुर। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजद 21 दिसंबर को बिहार बंद कराएगा। बिहार बंद को लेकर राजद जिलाध्यक्ष डॉ. तिरूपति नाथ यादव की अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में भागलपुर बंद शांतिपूर्ण तरीके से कराने का निर्णय लिया गया। इसको लेकर गुरुवार को चौक-चौराहों और प्रखंडों में नुक्कड़ सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को स्टेशन चौक से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस खलीफाबाग चौक होते हुए भगत सिंह चौक तक निकाला जाएगा। बैठक में युवा राजद अध्यक्ष मो. चांद, संजय यादव, मो. उस्मान, चंद्रशेखर यादव, मुरली यादव, विश्वजीत कुशवाहा आदि ने हिस्सा लिया।

इधर, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ 21 दिसंबर को राजद द्वारा आहूत बिहार बंद को ऐतिहासिक बनाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर युवा राजद प्रदेश से लेकर जिला और पंचायत स्तर तक 19 दिसंबर को नुक्कड़ सभा और 20 दिसंबर को मशाल जुलूस निकालेगा।

chat bot
आपका साथी