शहर में बढ़ा अपराध, पिछले छह माह में एक दर्जन से ज्यादा लूट और छिनतई की हुई वारदात

पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। पटना की प्राइवेट कंपनी द्वारा शहर में तत्कालीन एसएसपी मनोज कुमार के रहते सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। फ‍िर भी अपराध थम नहीं रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 07:50 AM (IST)
शहर में बढ़ा अपराध, पिछले छह माह में एक दर्जन से ज्यादा लूट और छिनतई की हुई वारदात
शहर में बढ़ा अपराध, पिछले छह माह में एक दर्जन से ज्यादा लूट और छिनतई की हुई वारदात

भागलपुर (जेएनएन)। विश्वविद्यालय इलाके में लगातार हो रही छिनतई और लूट की घटनाओं ने विश्वविद्यालय पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में रह रहे छात्र-छात्राएं भी दिनदहाड़े हो रही इन घटनाओं से भयभीत हैं। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय इलाके में ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय समेत मारवाड़ी कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, बालिका छात्रावास और दर्जनों पीजी विभाग हैं। जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं का आना जाना होता है। लेकिन यदि सुरक्षा का यही हाल रहा तो कभी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

घोषणा भर हुई नहीं लगा सीसीटीवी कैमरा

पूरे शहर को स्मार्ट सिटी फंड से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। वहीं पटना की प्राइवेट कंपनी द्वारा शहर में तत्कालीन एसएसपी मनोज कुमार के रहते सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। वहीं कंपनी को विश्वविद्यालय इलाके में भी कई सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया था। किंतु कंपनी ने भी निर्देशों को दरकिनार कर दिया और आज तक उस इलाके में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया। इस कारण कभी भी किसी वारदात होने की स्थिति में अपराधियों का चेहरा कैद नहीं हो पाता है। ऐसे में उस इलाके में सीसीटीवी कैमरे की काफी जरूरत है।

पूर्व में घटित घटनाएं

25 जुलाई : टीएनबी कॉलेजिएट के पास टीएमबीयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्वाति यादव से चेन की छिनतई

26 जुलाई : विवि स्वास्थ्य केंद्र के पास पीजी की छात्रा खुशबू कुमारी से मोबाइल बाइक सवारों ने मोबाइल छीनी थी

26 जुलाई : विवि थाना मोड़ के समीप पीजी की छात्रा अंशु कुमारी से मोबाइल की छिनतई

31 जुलाई : मारवाड़ी कॉलेज के पास शिक्षिका सरिता कुमारी से सोने के चेन की छिनतई

चार अगस्त : उल्टा पुल के पास बस स्टैंड के पास से भीखनपुर की महिला मीरा झा से चेन की छिनतई

10 अगस्त : मोहद्दीनगर में सुचिता देवी के हाथ से पर्स की छिनतई

31 अगस्त : चुनिहारी टोला में हंसा छापोलिका से हीरा जडि़त सोने की चेन छिनतई

31 अगस्त : मेडिकल कॉलेज के समीप एडीजे-7 की पत्नी से चेन की छिनतई

तीन सितंबर : जोगसर पुलिस चौकी के सामने प्रतिमा श्रृंगार के पास राज लक्ष्मी से सोने की चेन की छिनतई

छह सितंबर : जेएलएनएमसीएच के सामने सत्तू बेचने वाली मीरा देवी से बरारी पुलिस चौकी के सामने 50 हजार की छिनतई

नौ अक्टूबर : नया बाजार चौक के पास टेम्पो सवार महिला के हाथ से बदमाशों ने पर्स छीन लिया।

नौ अक्टूबर : मारवाड़ी पाठशाला के नजदीक बड़ी पोस्ट ऑफिस के रिटायर पोस्टमास्टर सुधीर प्रसाद राय से 70 हजार रुपये की छिनतई

12 दिसंबर : टीएनबी कॉलेज के छात्र अभिषेक का बहुद्देशीय प्रशाल के पास रॉड से हमला कर मोबाइल की लूट

chat bot
आपका साथी