लुटेरों के हौसले बुलंद : अब जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से सरकारी मोबाइल छीना Bhagalpur News

एसडीओ कार्यालय के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू राय के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग निकले।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 01:28 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 01:28 PM (IST)
लुटेरों के हौसले बुलंद : अब जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से सरकारी मोबाइल छीना Bhagalpur News
लुटेरों के हौसले बुलंद : अब जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से सरकारी मोबाइल छीना Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। शहर में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। वे जहां-तहां राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उनका मोबाइल झपट रहे हैं। गत रात बाइक सवार दो बदमाशों ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू राय का मोबाइल छीन लिया। उन्होंने जोगसर चौकी में अज्ञात दो बदमाशों के विरुद्ध मोबाइल छिनतई का केस दर्ज कराया है।

एसडीओ कार्यालय के पास बदमाशों ने बनाया निशाना

सांख्यिकी पदाधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे कुछ कागजात लेने के लिए अपने कार्यालय जा रहे थे। मोबाइल पर बात करते हुए सड़क से गुजर रहे थे। एसडीओ कार्यालय के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग निकले। उन्होंने बताया कि जो मोबाइल बदमाश लेकर भागे, उसमें सरकारी नंबर समेत अन्य जरूरी कागजात थे। जोगसर चौकी प्रभारी विश्वबंधु कुमार ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी कैमरा खंगालेगी। हालांकि इससे पहले हुई वारदातों में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।

शहर में हुई छिनतई की घटनाएं

07 जनवरी 2020 : तिलकामांझी पुलिस चौकी के समीप ऑटो सवार युवती भावना सिंह का बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया था।

22 दिसंबर : भागलपुर में कार्यरत प्रशिक्षु आइएएस (सहायक जिलाधिकारी) आशुतोष द्विवेदी का सैंडिस कंपाउंड के समीप मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो गए थे। दो बदमाशों की गिरफ्तारी हुई थी।

27 दिसंबर 2019 : कोतवाली इलाके के महादेव टॉकिज के पास बदमाशों ने पूर्णिया के प्रिंस कुमार का मोबाइल छीन लिया। वे एक प्राइवेट कंपनी में स्टोर मैनेजर का काम देखते हैं। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था

28 दिसंबर 2019 : घंटाघर चौक के समीप मोबाइल से बात करते हुए अतुल राज नाम के युवक का मोबाइल छीनकर बदमाश भाग निकले थे। वह मुंदीचक के जीबी लेन का रहने वाला है।

21 नवंबर 2019 : आदमपुर स्थित सेंट टेरेसा जूनियर सेक्शन के समीप से हनुमान नगर निवासी महिला नेहा कुमारी से मोबाइल की छिनतई हुई थी। अब तक आरोपित पकड़ से बाहर हैं।

24 अक्टूबर 2019 : स्टेशन चौक के समीप नाथनगर के युवक मनीष कुमार रंजन से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल व पर्स छीन लिया। इस मामले में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई

chat bot
आपका साथी