सेतु नहीं, सिस्टम पर लग रहा जाम

तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बाद भी विक्रमशिला सेतु हर दिन जाम लग रहा है। अब तो यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि सेतु नहीं सिस्टम पर जाम लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 02:16 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:12 AM (IST)
सेतु नहीं, सिस्टम पर लग रहा जाम
सेतु नहीं, सिस्टम पर लग रहा जाम

भागलपुर। तमाम प्रशासनिक प्रयासों के बाद भी विक्रमशिला सेतु हर दिन जाम लग रहा है। अब तो यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि सेतु नहीं, सिस्टम पर जाम लग रहा है।

दरअसल, जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने कई बार रणनीति तैयार की, लेकिन नतीजा हर दिन जाम। अब तो गंगा पार जाने वाले लोग घर से भगवान का नाम लेकर निकलते हैं। पुल पार करने में दस मिनट की जगह पांच-पांच घंटे लोगों को लग रहे हैं। बैठक से निकलते ही भूल जाते हैं डीएम के निर्देश

12 दिसंबर 2013 से लेकर अब तक सेतु और शहर में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम की अध्यक्षता में कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन बैठक से निकलते ही अधिकारी डीएम के निर्देश को भुल जाते हैं। पुल पर वाहनों की गति सीमा 20 किलोमीटर प्रति घटा करने का निर्णय भी लिया गया था। इसके अलावा भी कई तरह के निर्देश दिए जा चुके हैं। वर्तमान डीएम प्रणव कुमार ने भी सेतु पर जाम से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में होमगार्ड जवानों को तैनात करने का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है। 45 होमगार्ड की हुई थी प्रतिनियुक्ति

जाम से निपटने के लिए सेतु पर 45 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। इसमें नवगछिया की तरफ 25 और भागलपुर पुलिस की तरफ 20 जवान लगाए गए थे। संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यकतानुसार इन जवानों को प्रतिनियुक्त करने को कहा गया था। इसके लिए डीएम ने डीटीओ, एवीआइ सहित अन्य अधिकारियों को निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया था, लेकिन इस पर भी अमल नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी