Cyber crime : पति के बाद पत्नी को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, खाते से निकाल लिए इतने रुपये

Cyber crimes भागलपुर में लगातार साइबर अपराध बढ़ता जा रहा है। बैंक खाते से लगातार रुपयों को निकाल लिया जाता है। साइबर अपराधी विभिन्‍न प्रकार से तरकीब निकालते हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 01:01 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 01:01 PM (IST)
Cyber crime : पति के बाद पत्नी को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, खाते से निकाल लिए इतने रुपये
Cyber crime : पति के बाद पत्नी को साइबर ठगों ने बनाया निशाना, खाते से निकाल लिए इतने रुपये

भागलपुर, जेएनएन। साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। 21 जुलाई को मुंदीचक के जीपी वर्मा लेन निवासी रंजन कुमार सिंह के खाते से ठगों ने 1.99 लाख रुपये उड़ा लिया था। वे पेशे से शिक्षक हैं। अब आठ दिन बाद 29 जुलाई को उनकी पत्नी रजनी कुमारी को ठगों ने निशाना बनाया। उनके आदमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिया है। उन्होंने तिलकामांझी चौकी में अपने पड़ोसी संजीव कुमार पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया है। चौकी इंचार्ज महेश कुमार ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन बैंकिंग के लिए लेती थी सहायता

महिला का का कहना है कि वे लोग अपने पड़ोसी संजीव से अक्सर बैंक के कामों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग के लिए सहायता लेती थी। उन्होंने संदेह व्यक्त कर शिकायत की है कि संजीव ने अपने फर्जी या सही पेटीएम के माध्यम से उनके व पति के खाते से रुपये निकासी कर ली है। उनका कहना है कि खाते से रुपये निकलने की बाबत बैंक से कोई मैसेज नहीं आया। वहीं रुपये निकलने के पूर्व उनसे किसी ने बात भी नहीं की और मोबाइल पर कोई ओटीपी भी नहीं आया था।

पति ने अज्ञात पर दर्ज कराया था केस

रंजन कुमार सिंह के खाते से 1.99 लाख रुपये दो अप्रैल से 20 जुलाई के बीच ठगों ने उड़ाया था। उनका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है। उनके खाते से खाते से भीम एप के जरिए और ऑनलाइन शॉपिंग की गई थी। शिक्षक ने बताया कि उनकी तबियत खराब थी। इलाज के लिए वे अस्पताल में भर्ती थे। जब वे घर लौटे तो उन्होंने अपना खाता अपडेट कराया। स्टेटमेंट देखने पर हक्के बक्के रह गए। उनके खाते से करीब 1.99 लाख रुपये गायब थे।

जिले में लगातार साइबर अपराध की घटना बढ़ने से लोग सशंकित हो गए हैं। साइबर अपराधी विभिन्‍न प्रकार की योजनाओं से डिटेल मांग लेते हैं। इसके लिए प्रलोभन भी दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी