बाढ़ पीडि़तों के खाने में निकला कीड़ा, हंगामा

भागलपुर । टीएनबी कॉलिजिएट स्थित बाढ़ राहत शिविर में सोमवार को चावल में कीड़ा निकलने के

By Edited By: Publish:Tue, 06 Sep 2016 02:37 AM (IST) Updated:Tue, 06 Sep 2016 02:37 AM (IST)
बाढ़ पीडि़तों के खाने में निकला कीड़ा, हंगामा

भागलपुर । टीएनबी कॉलिजिएट स्थित बाढ़ राहत शिविर में सोमवार को चावल में कीड़ा निकलने के कारण काफी बवाल हुआ। बाढ़ पीड़ितों को जब दिन का खाना दिया जा रहा था। कुछ लोगों ने चावल में कीड़ा निकलने की बात कही। पहले तो चावल बांट रहे लोगों ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। किंतु ऐसे दर्जनों ग्रामीण जब इस शिकायत को लेकर आने लगे तो खाना बांटने वाले लोग वहां से खिसक गए। चावल में कीड़ा निकलने की बात पूरे शिविर में आग की तरह फैल गयी। यह सुनते ही वहां शिविर में रह रहे अन्य लोगों भी जुटने शुरू हो गए। शिविर में शरण लिए लोगों ने भोजन करने से इंकार कर दिया। उन लोगों इस बात पर शिविर में हंगामा शुरू कर दिया। किंतु लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने शिविर का खाना खाने से इंकार कर दिया है।

chat bot
आपका साथी