Bhagalpur Crime: नकली लोको पायलट गिरफ्तार, फ्री में सफर करने के लिए सीला रखा था ड्रेस

नकली टीटीई के बाद अब भागलपुर में नकली लोको पायलट को गिरफ्तार किया गया है। वह साहिबगंज से भागलपुर और भागलपुर से किऊल तक हर रोज फ्री में सफर करता था।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:19 PM (IST)
Bhagalpur Crime:  नकली लोको पायलट गिरफ्तार, फ्री में सफर करने के लिए सीला रखा था ड्रेस
Bhagalpur Crime: नकली लोको पायलट गिरफ्तार, फ्री में सफर करने के लिए सीला रखा था ड्रेस

भागलपुर, जेएनएन। स्टॉफ स्पेशल ट्रेन में नकली लोको पायलट (ट्रेन ड्राइवर) बनकर सफर कर रहे अमित कुमार सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह को शनिवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। रेल पुलिस को पूछताछ में अमित ने कई खुलासा किया है। स्टॉफ ट्रेन से पहले भी वह यात्री ट्रेन में लोको पायलट बनकर सफर करता था। सफर के दौरान वह लोको पायलट का ड्रेस नीली शर्ट और ब्लू पैंट भी पहने रखता था। यात्री ट्रेन में कभी चेकिंग होती थी तो वह खुद को लोको पायलट बताकर बच निकलता था। साहिबगंज से भागलपुर और भागलपुर से किऊल तक वह खुद और परिवार के साथ बिना टिकट के ही सफर करता था। यात्री कोच में भीड़ होने के कारण वह गार्ड कोच में भी सफर करता था। रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि जहां से अमित ने रेलवे का नकली परिचय पत्र बनाया था, उसके बारे में रेल पुलिस पता लगा रही है। साथ ही अन्य बिंदूओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।  

घर एकचारी और आधार कार्ड नाथनगर का

अमित के पास से रेल पुलिस ने आधार कार्ड, रेलवे से जुड़ी कागजात बरामद और परिचय पत्र भी बरामद किया है। इसके आधार कार्ड पर पता नाथनगर प्रखंड का है। जबकि वह कहलगांव अनुमंडल स्थित एकचारी के भोलसर का रहने वाला है। उसके पास से मिले दस्तावेजों को रेल पुलिस ने जांच के लिए मालदा रेल मंडल भेजा है। रेल पुलिस ने बताया कि स्टॉफ ट्रेन में वह कई दिनों से सफर

पहले भी भागलपुर में पकड़ा गया है नकली टीटीई

भागलपुर जंक्शन पर पांच साल पहले भी यात्रियों से टिकट जांच करने के आरोप में एक नकली टीटीई (ट्रेन टिकट परीक्षक) को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से भी परिचय पत्र और रेलवे की कई कागजात बरामद हुई थी। इस मामले की जांच करने मालदा मंडल मुख्यालय से भी अधिकारी भागलपुर पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी