Corona effect : मुंगेर में ऐसे बढ़ी कोरोना संक्रमण की चेन

15 अप्रैल को जमालपुर में कोरोना का पहला मरीज मिला था। महज 13 दिनों में जमालपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 85 तक पहुंच गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 03:43 PM (IST)
Corona effect : मुंगेर में ऐसे बढ़ी कोरोना संक्रमण की चेन
Corona effect : मुंगेर में ऐसे बढ़ी कोरोना संक्रमण की चेन

मुंगेर, जेएनएन। जमालपुर सदर बाजार वार्ड संख्या 18 के एक 60 वर्षीय वृद्ध बिहारशरीफ से तब्लीगी जमात में हिस्सा लेकर चोरी छिपे जमालपुर पहुंचे। ये लोगों से मिल-जुलकर रहने लगे। इसी दौरान संक्रमण बढ़ गया और बाद में आंकड़े सामने आए।

जमात से लौटने की जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो बिना कोई देरी किए उनकी सैंपल की जांच कराई गई। जांच में कोरोना की पुष्टि होते ही जिला प्रशासन ने उनके संपर्क में आए लोगों को खंगालना शुरू किया। पहले वृद्ध से संक्रमण उनके पूरे परिवार में फैला। फिर यह सिलसिला बढ़ता चला गया। कोरोना संक्रमण की चेन में पूर्व वार्ड पार्षद, सब्जी व दूध विक्रेता तक आ गए। धीरे-धीरे कुल मामले 82 तक पहुंच गए। अभी यहां कोरोना के 77 एक्टिव केस हैं। जमालपुर के सदर बाजार इलाके में महिलाएं अधिक संक्रमित हुई हैं। 15 से 27 अप्रैल के बीच जहां 35 पुरुष संक्रमित हुए हैं, वहीं संक्रमित महिलाओं की संख्या 45 पहुंच गई।

जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हैं, वे लोग स्वयं आगे आकर अपनी जांच कराएं, ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग करें। स्वस्थ्यकर्मी के साथ दुव्र्यवहार करने वालों पर एनडीएमए एक्ट के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। - राजेश मीणा, डीएम, मुंगेर।

सील एरिया में किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। कुछ लोगों को लौटाया भी गया है तथा उन्हें कड़ी नसीहत दी गई। जमालपुर सदर बाजार में पदस्थापित पुलिस जवानों को विपदा की इस घड़ी में मजबूती और मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करनेे के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी सुरक्षा और सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया है। पीडि़त लोगों के साथ आत्मीय व्यवहार करना बेहद जरूरी है। - लिपि सिंह, एसपी, मुंगेर

72 घंटे में नहीं मिले कोरोना के नए मरीज, लोगों ने ली राहत की सांस

जमालपुर की फिजा बदलने लगी है। बीते 72 घंटे में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं। कोरोना का खौफ भले ही पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ हो, लेकिन लोगों में बने डर और भय का माहौल थोड़ा सामान्य जरूर हुआ है। मुंगेर के 19 लोग कोरोना को मात देकर वापस भी लौट चुके हैं।

chat bot
आपका साथी