TMBU : स्नातक पार्ट वन में अगस्त से ऑनलाइन शुरू होगा दाखिला, जानिए प्रक्रिया

TMBU चालू सत्र के लिए अगस्त से स्नातक पार्ट वन में ऑनलाइन दाखिला शुरू कर दिया जाएगा। इसका त्रुटि रहित खाका तैयार कर लिया गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 08:10 AM (IST)
TMBU : स्नातक पार्ट वन में अगस्त से ऑनलाइन शुरू होगा दाखिला, जानिए प्रक्रिया
TMBU : स्नातक पार्ट वन में अगस्त से ऑनलाइन शुरू होगा दाखिला, जानिए प्रक्रिया

भागलपुर, जेएनएएन। TMBU : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने सोशल नेटवर्क के माध्यम से बैठक की। इसमें विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, पीजी विभागों के अध्यक्ष और अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों ने हिस्सा लिया। डेढ़ घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में उन्होंने स्नातक पार्ट वन में नामांकन,  पंजीयन और एफिलिएशन पर गहन विमर्श किया।

बैठक में साइंस के डीन सह परीक्षा समन्वयक प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने कुलपति को बताया कि चालू सत्र के लिए अगस्त से स्नातक पार्ट वन में ऑनलाइन दाखिला शुरू कर दिया जाएगा। इसका त्रुटि रहित खाका तैयार कर लिया गया है। जिस कॉलेजों में नामांकन होना है उन्हें यूएमआइएस ऑनलाइन नामांकन से संबंधित सर्कुलर उपलब्ध कराएगी। इसके अतिरिक्त कॉलेज के प्राचार्यों द्वारा अधिकृत किए गए कर्मी को त्रुटि रहित ऑनलाइन नामांकन के लिए प्रशिक्षित भी करेगी।

कुलपति ने इस कोरोना संकटकाल में विवि की गुणोत्तर शैक्षिणक व्यवस्था और विकास के सभी एजेंडों की एक-एक कर समीक्षा की और सबको अपने दायित्व निर्वहन के लिए तत्पर रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि लॉक डाउन खत्म होने और कंटेन्मेंट जोन हटने पर स्थिति सामान्य होते ही सभी लंबित कार्यों को त्वरित गति से निष्पादन किया जाएगा। जिसमें सबकी भूमिका अहम होगी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि विगत वर्ष नामांकन में जो त्रुटि हुई थी उसे समन्वय समिति द्वारा सुधार कर लिया गया है। सोमवार से सभी कॉलेजों को इसकी सूची भेजी जाएगी। बैठक में संबद्ध कॉलेजों के एफिलिएशन पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके लिए राज्य सरकार और माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर आगे कार्यवाही की बात कही गई।

कोरोना संक्रमण से ग्रसित अधिकारियों और कर्मियों के स्वस्थ होने पर कुलपति ने बैठक में प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरुस्त जीवन की शुभकामनाएं भी दी की।

बैठक में  डीएसडब्लू डॉ. रामप्रवेश सिंह, रजिस्ट्रार कर्नल अरुण कुमार सिंह, सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह, प्रॉक्टर डॉ. रामसेवक सिंह, यूडीसीए के इंचार्ज डॉ. कमल प्रसाद, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. सरोज राय, डॉ. रंजना, डीओ डॉ. अभयानंद सहाय, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरुण सिंह, पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर, टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी, एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रमन सिन्हा, पीजी इंग्लिश के हेड डॉ. उदय कुमार मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी