जिंदा जलाई गई प्लस टू की छात्रा ने तोड़ा दम

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 12:20 AM (IST)
जिंदा जलाई गई प्लस टू की छात्रा ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित सलेमपुर गांव में 10-11 जुलाई की मध्य रात्रि को जिंदा जला दी गई प्लस टू की छात्रा सोनी ने गुरुवार शाम बोकारो में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोनी से सलेमपुर गांव से सटे गैलमपुर निवासी वहशी मनोरंजन राय नामक बदमाश युवक ने रात के अंधेरे में कमरे में घुसकर हवस पूरी करनी चाही थी। नाकाम रहने पर सोनी की शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी और वहां से भाग निकला था।

जिंदा जल रही सोनी की चीख-पुकार सुन उसके चचेरे भाई आलोक पांडेय उसके कमरे की ओर दौड़ा तो कमरे से निकलते मनोरंजन से उसका सामना हुआ था। मनोरंजन ने आलोक को धक्का देकर गिरा दिया और खुद भाग निकला।

डीआइजी संजय सिंह के सख्त रुख के बाद आरोपी मनोरंजन राय को रजौन थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था।

सोनी ने मजिस्ट्रेट के समक्ष दिया था बयान

जिंदा जलाई गई सोनी ने बुरी तरह झुलसी हालत में 11 जुलाई 2014 की दोपहर जेएलएनएमसीएच के आपातकालीन कक्ष में मजिस्ट्रेट योगेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष बयान दर्ज कराया था। पहले बरारी कैंप पुलिस सोनी का फर्द बयान लेना चाहा था लेकिन उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए आनन-फानन में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया गया। सोनी ने अपने बयान में मनोरंजन राय नामक युवक का नाम लिया था। सोनी ने मृत्यु पूर्व दिए गए अपने बयान में मजिस्ट्रेट को बताया था कि मनोरंजन कब उसके कमरे में आया पता नहीं चला। शायद वह अंधेरे का लाभ उठाकर पहले ही कमरे में दाखिल हो गया होगा। देर रात उसके उसने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाकर भाग निकला।

सोनी की मां ने लगाया था आरोप

सोनी की मां अनिता देवी ने 11 जुलाई 2014 को अस्पताल परिसर में पुलिस को जानकारी दी थी कि कैलाश राय का बेटा मनोरंजन राय उसकी बेटी पर बुरी नजर रखता था। वह पहले भी कई बार सोनी का पीछा कर चुका था। उसने धमकी भी दी थी कि सोनी अगर उसकी नहीं हुई तो वह उसे किसी और की भी नहीं होने देगा। आखिर में वहशी ने बेटी को जला ही डाला। सोनी के परिवार के कई सदस्य यह भी आरोप लगाया था कि सोई हालत में सोनी को नशे की सूई देकर कथित तौर पर दुष्कर्म किया था फिर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी थी। सोनी के कमरे में तब इंजेक्शन, फर्श पर फैला हुआ केरासिन व माचिस भी बरामद किया गया था।

---------------------

इनसेट :

डीजीपी ने लिया संज्ञान, होगी सोनी हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल

सोनी को जिंदा जलाने मामले में सूबे के पुलिस महानिदेशक ने संज्ञान लेते हुए मामले में स्पीडी ट्रायल चला आरोपी को सजा दिलाने की बात कही है। 10-11 जुलाई 2014 की मध्य रात्रि को हुई इस वारदात को लेकर डीजीपी ने जोनल आईजी से घटना से संबंधित प्रतिवेदन मांगा था। जोनल आईजी बच्चु सिंह मीणा ने पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष को प्रतिवेदन भेज घटना की पूरी जानकारी से अवगत कराया था। जोनल आईजी और रेंज डीआइजी संजय सिंह ने बांका एसपी को सोनी हत्याकांड को गंभीर प्रवृति का बताते हुए उसे व्यक्तिगत रूप से देखते हुए विधि सम्मत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा है।

chat bot
आपका साथी