10 कारतूस के साथ सिंचाई विभाग का रिटायर्ड जेई गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Tue, 15 Jul 2014 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jul 2014 08:22 PM (IST)
10 कारतूस के साथ सिंचाई विभाग का रिटायर्ड जेई गिरफ्तार

रूपौली (पूर्णिया) : रूपौली पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान थाना चौक के पास मधेपुरा जिला के चौसा से आ रही बस से एक बैग में रखे 10 कारतूस के साथ सिंचाई विभाग के रिटायर्ड जूनियर इंजीनियर उपेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। डीएसपी दिलनवाज ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है। घटना के संबंध में डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि भवानीपुर में बस में हुई लूट के प्रयास के बाद सघन वाहन चेकिंग शुरू कर दिया गया है। रूपौली पुलिस ने भी सड़क पर चौकसी बढ़ा दी है तथा लगातार वाहन चेकिंग कर रही है। इसी दौरान मंगलवार को एएसआई विजय सिंह वाहन चेकिंग कर रहे थे। चौसा, मधेपुरा से आ रही मुंद्रिका ट्रेवल्स को रोक कर जब तलाशी लेनी शुरू की तो एक काले रंग के बैग में तलाशी के दौरान थ्री फिफ्टीन बोर के दस कारतूस मिले। पुलिस ने तत्काल बैग के साथ बैठे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपने को सिंचाई विभाग का रिटायर्ड जेई बताया। उसने अपना नाम उपेंद्र वर्मा तथा खगड़िया टाउन के चंदन नगर निवासी बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके मकान में एक आपराधिक प्रवृति का उसका रिश्तेदार अभय कुमार रहता था जो आ‌र्म्स एक्ट में टाउन थाना खगड़िया में हथियार के सथ पकड़े जाने पर जेल भी जा चुका है। उसने मिट्टी में गाड़ कर उक्त कारतूस को रखा था। कुछ दिनों पहले जब वह अपने घर की सफाई कर रहा था तभी मिट्टी में गड़ी ये दस कारतूस उसे मिले। उसने उसे फेकने के ख्याल से बैग में रख लिया, लेकिन वे भूल गए। इधर वे अपने कामत मधेपुरा जिला के पुरैनी थाना अंतर्गत मकदमपुर आया था जहां से वापसी के दौरान पुलिस ने उसके बैग से कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान डीएसपी को यह भी पता चला कि जेई पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है, यद्यपि कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। पुलिस ने जेई पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी