रिफाइनरी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ मुख्य द्वार पर धरना

बेगूसराय। बीटीएमयू द्वारा शुक्रवार को बरौनी रिफाइनरी कारखाना के मुख्य द्वार पर रिफाइनरी प्रबंधन की म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:08 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:08 PM (IST)
रिफाइनरी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ मुख्य द्वार पर धरना
रिफाइनरी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ मुख्य द्वार पर धरना

बेगूसराय। बीटीएमयू द्वारा शुक्रवार को बरौनी रिफाइनरी कारखाना के मुख्य द्वार पर रिफाइनरी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ सात सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार मुन्ना ने की। संचालन उपाध्यक्ष एसपी ¨सह व ललन कुमार ने किया।

आशुतोष कुमार मुन्ना ने कहा कि रिफाइनरी प्रबंधन हम तमाम मजदूरों का शोषण किसी न किसी रूप से कर रही है। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद ¨सह ने कहा कि वर्तमान सरकार की मजदूर विरोधी नीति के कारण रिफाइनरी प्रबंधन मजदूरों पर मनमानी कर रही है। यूनियन के उप महासचिव रजनीश रंजन ने कहा कि यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आगामी 16 नवंबर को ऐतिहासिक हड़ताल होगा। धरना के द्वारा बीआरडीएवी में बढ़ी फीस वापस लेने, कर्मचारियों के बोनस में अनियमितता, ठेकेदारी प्रथा बंद करने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दिया गया। धरना सभा में एटक नेता प्रहलाद ¨सह, ज्ञानी तांती, अरुण कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, भोगेंद्र कुमार, रंजन कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी