गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की वारंट मांग करेगी पुलिस

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले के बाद अवैध कारतूस मामले में फंसी चेरिया बरियारपुर की विधायक एवं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 05:57 PM (IST)
गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की वारंट मांग करेगी पुलिस
गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की वारंट मांग करेगी पुलिस

बेगूसराय। मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले के बाद अवैध कारतूस मामले में फंसी चेरिया बरियारपुर की विधायक एवं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रही है। सीबीआइ की टीम द्वारा चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोल स्थित उनके आवास पर छापेमारी के दौरान बरामद हुए आग्नेयास्त्र के मामले में चंद्रशेखर वर्मा के आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेकर तीन दिनों तक कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के उपरांत शुक्रवार की शाम को उन्हें पुन: वापस जेल भेज दिया गया। इस बाबत एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि चंद्रशेखर वर्मा से पहले दो दिन चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस ने पूछताछ की। तीसरे दिन उन्होंने स्वयं उनसे पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के दौरान चंद्रशेखर वर्मा ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सीबीआइ द्वारा उनके घर से पकड़े गए विभिन्न हथियारों के 50 कारतूस के संबंध में भी उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। एसपी ने बताया कि आ‌र्म्स एक्ट मामले में ही पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो उनके खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट की मांग करेंगे।

chat bot
आपका साथी