रेल डीजल लोकोमोटिव शेड पर युवाओं का धरना

बेगूसराय। नवनिर्मित रेल डीजल लोकोमोटिव शेड गढहारा के मुख्य द्वार पर सोमवार को युवा विकास मोर्चा के ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:17 PM (IST)
रेल डीजल लोकोमोटिव शेड पर युवाओं का धरना
रेल डीजल लोकोमोटिव शेड पर युवाओं का धरना

बेगूसराय। नवनिर्मित रेल डीजल लोकोमोटिव शेड गढहारा के मुख्य द्वार पर सोमवार को युवा विकास मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों युवाओं ने चार सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरना की अध्यक्षता युवा विकास मोर्चा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि रेल डीजल लोकोमोटिव शेड का वर्ष 2016 में ही उदघाटन होना तय था। डीजल लोकोमोटिव शेड पूरी तरह से तैयार है फिर भी रेल निगम द्वारा रेलवे को सौपने के बावजूद साजिश के तहत उदघाटन नही करना इस क्षेत्र के युवाओं के साथ सौतेलेपन नीति का परिचायक है। जिसके विरोध में मोर्चा निर्णायक आंदोलन चलाएगी। कहा कि डीजल लोकोमोटिव शेड का अविलम्ब उदघाटन की तिथि तय नहीं की गई तो मोर्चा आगामी अक्टूबर माह से निर्णायक आंदोलन चलाएगी। शिष्टमंडल से चार सूत्री मांगों के समर्थन में वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता प्रेम कुमार ने स्मार पत्र लेने से इनकार करने पर कुछ देर कार्यालय में अफरा तफरी मची रही। स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद महाप्रबंधक हाजीपुर के नाम स्मार पत्र दिया गया। मौके पर समाजसेवी कृष्णनंदन राय, अरुण कुमार, अर¨वद राम, मो. फारूक, सत्यजीत राज, निरंजन कुमार, विजय कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी