शिविर में इंदिरा आवास लाभार्थियों को दिया गया निर्देश

बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र की रानी-एक पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को शिविर आय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 05:34 PM (IST)
शिविर में इंदिरा आवास लाभार्थियों को दिया गया निर्देश
शिविर में इंदिरा आवास लाभार्थियों को दिया गया निर्देश

बछवाड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र की रानी-एक पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में वर्ष 2012-13 से 2015-16 के बीच वैसे इंदिरा आवास लाभार्थी जिन्होंने प्रथम किश्त प्राप्त कर घर निर्माण नहीं कराया है उन्हें 31 मार्च से पूर्व मकान निर्माण कर शेष बची राशि प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। इंदिरा आवास सहायक श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2012-13 से 2015-16 के बीच इंदिरा आवास की राशि प्राप्त कर मकान निर्माण नहीं करने वाले लाभार्थियों को नोटिस के माध्यम से 31 मार्च से पूर्व हर हाल में मकान निर्माण के संबंध में निर्देश दिया गया था। परंतु, लाभार्थियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि संपूर्ण पंचायत में मार्किंग कराकर इंदिरा आवास लाभार्थियों को निर्देश दिया गया कि राशि प्राप्त करने के पश्चात 31 मार्च से पूर्व अविलंब अपना मकान निर्माण करवा लें एवं शेष बची राशि प्राप्त कर लें। अन्यथा ली गई राशि भी 31 मार्च के पश्चात विधिसम्मत कार्रवाई के तहत वसूल की जाएगी। मौके पर मुखिया जगतारिणी देवी, पंसस सिकंदर कुमार, मधुसूदन पासवान, आलोक प्रभात आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी