एसपी के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान

बेगूसराय । आसन्न विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले भर में सघन वाहन ज

By Edited By: Publish:Fri, 02 Oct 2015 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2015 07:24 PM (IST)
एसपी के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान

बेगूसराय । आसन्न विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस व सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे इस अभियान में गाड़ियों के कागजातों की जांच के अलावा गाड़ी की डिक्की तथा सवारों की तलाशी भी ली जा रही है। प्रत्येक दिन सौ से अधिक वाहनों से आर्थिक जुर्माना भी वसूला जा रहा है। गुरुवार की रात्रि एसपी मनोज कुमार ने दलबल के साथ कई चेक पोस्टों का निरीक्षण किया। चकिया ओपी क्षेत्र के थर्मल गेट के समीप बनाए गये चेक पोस्ट पर एसपी ने स्वयं दर्जनाधिक वाहनों की जांच की। इस बाबत एसपी ने बताया कि जांच का उद्देश्य विधानसभा चुनाव में धनबल व बाहुबल पर प्रतिबंध लगाना है। वाहन जांच के दौरान अब तक करीब बीस लाख रुपये जब्त किए गए हैं। अभियान के दौरान दर्जन भर, अवैध हथियार भी पकड़े गये हैं। वहीं अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के दौरान हजारों लीटर अवैध शराब भी जब्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी