एक बार फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले में 113 संक्रमित

बांका। कोरोना ने दो दिन दम मारने बाद बुधवार को एक बार फिर उछाल मार दिया है। बुधवार को जिले में 113 नए संक्रमित पाये गए हैं। संक्रमण का मामला एक बार फिर से बढ़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:42 PM (IST)
एक बार फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले में 113 संक्रमित
एक बार फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, मिले में 113 संक्रमित

बांका। कोरोना ने दो दिन दम मारने बाद बुधवार को एक बार फिर उछाल मार दिया है। बुधवार को जिले में 113 नए संक्रमित पाये गए हैं। संक्रमण का मामला एक बार फिर से बढ़ने लगा है।

सदर अस्पताल में बुधवार को एक भी जांच नहीं हो पायी। संविदा कर्मी के हड़ताल की वजह से यहां पर कोई टेस्टिग नहीं हो पाई। इसके वजह से यहां पर कई लोग मायूस होकर लौट गए। बुधवार को मिले नये संक्रमितों के साथ ही करीब 24 सौ के करीब संक्रमण मामला बढ़ गया है। सभी संक्रमितों को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। बांका छोड़ 1053 एंटीजेन व 127 टूनेट जांच की गयी। ज्ञात हो कि कोरोना को रफ्तार देने में भीड़ सबसे बड़ी कारण बनी हुई है। हाट-बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके वजह से अब कोरोना का मामला शहर से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बढ़ रहा है। बांका शहर में भी बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। लेकिन कई जगहों पर पुलिस भी लोगों से दूरी बनाकर खरीदारी के लिए कह रही थी।

------

पॉजिटिव वृद्ध की मौत, जांच में अलग-अलग रिपोर्ट

संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका): चंदान प्रखंड के उतरीवारने पंचायत अंतर्गत नारायणडीह गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत देवघर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक कोविड पॉजिटीव था। जिसकी तबीयत बिगड़ने पर देवघर ले गया। इधर बीते मंगलवार आरटीपीसीआर जांच में निगेटिव का मैसेज आने पर स्वजन बुधवार को रिपोर्ट में हुई गड़बड़ी की जानकारी लेने कटोरिया अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में चिकित्सक द्वारा आरटीपीसीआर की जांच पटना में होने की बात कही गयी। मृतक के पुत्र सुबोध दास ने बताया कि चार मई को उनके पिता का कटोरिया अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया गया था। जहां एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटीव थी। पांच मई सुबह तबीयत बिगड़ने पर पिता को देवघर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान सात मई को दम तोड़ दिया। 11 मई को आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव का मैसेज आने पर एंटीजन एवं आरटीपीसीआर में अलग-अलग रिपोर्ट आई।

chat bot
आपका साथी