सांसद आदर्श ग्राम में लगा चिकित्सा शिविर

बांका। सांसद आदर्श ग्राम कोल्हासार पंचायत के बलियास गांव में शुक्रवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 08:07 PM (IST)
सांसद आदर्श ग्राम में लगा चिकित्सा शिविर
सांसद आदर्श ग्राम में लगा चिकित्सा शिविर

बांका। सांसद आदर्श ग्राम कोल्हासार पंचायत के बलियास गांव में शुक्रवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कटोरिया रेफरल कटोरिया रेफरल चिकित्सा प्रभारी योगेंद्र मंडल के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने 107 सामान्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में एक कुष्ठ एवं यक्ष्मा मरीज मिले। चिकित्सा शिविर के बाद ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता पर चर्चा की गई।

चिकित्सा प्रभारी योगेंद्र मंडल ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम के आदिवासी बलियास गांव में एक भी लोग सरकारी सेवा में नहीं है। ये आकड़ा इस गांव लोगों में शिक्षा के प्रति उदासीनता को दर्शाती है। उन्होंने पढ़ने वाले बच्चों जरूरी किताबें उपलब्ध कराने की पहल की है। इस कार्मक्रम को सफल बनाने में पंचायत के पूर्व मुखिया देवान किस्कु, समाज सेवी श्याम केसरी के अलावा शांति मरंडी सहित ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा। चिकित्सा टीम में जमाल अहमद, डॉ. राकेश रंजन, एएनएम प्रियंका ¨सहा, मेरीला सोरेन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी