तेलडीहा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बांका। शक्ति पीठ तिलडीहा मंदिर में माता का पट खुलते ही देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 09:56 PM (IST)
तेलडीहा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
तेलडीहा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बांका। शक्ति पीठ तिलडीहा मंदिर में माता का पट खुलते ही देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही रात के दो बजे के बाद से डलिया चढाने का दौर प्रारंभ हो गया है मंदिर के गर्भगृह के अंदर प्रकाश पूंज और बाहर मेला परिसर दूधिया रौशनी से चकाचौंध हो उठा है। मंदिर के सबसे उपरी तल एवं उसके करीब 30 फीट की दूरी तक लगा लाइ¨टग आकर्षण का केन्द्र है। रात में तिलडीहा गांव का नजारा किसी मल्टीसिटी शहरों से कम नहीं लग रहा है।

इधर, सुरक्षा के लिए मंदिर के चहुंओर एक दर्जन सेक्टरों में दंडाधिकारी के साथ दो पुलिस पदाधिकारी एवं पुरूष व महिला बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। चिह्नित 25 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे को लगा दिया गया है। डीडीसी अभिलाषा कुमारी शर्मा , एसडीओ मनोज कुमार चौधरी , थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी लगे हुए हैं। एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि 200 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

chat bot
आपका साथी