धोरैया के 14 फर्जी शिक्षक की सेवा समाप्त

बांका। धोरैया में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल दो प्रखंड शिक्षक एवं 12 पंचायत शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:02 PM (IST)
धोरैया के 14 फर्जी शिक्षक की सेवा समाप्त
धोरैया के 14 फर्जी शिक्षक की सेवा समाप्त

बांका। धोरैया में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल दो प्रखंड शिक्षक एवं 12 पंचायत शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी है। इस संबंध में डीईओ अहसन और डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने संबंधित नियोजन ईकाई को पत्र भेजा है। जिसे बीआरसी के माध्यम पंचायत नियोजन इकाई के सचिव पंचायत सचिव को उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि वैसे शिक्षक को सेवा मुक्त करने की विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा सके। बताते चलें कि इन शिक्षकों ने मध्यमा और मैट्रिक के फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन इकाई अध्यक्ष व सचिव की मोटी रकम देकर शिक्षक बन गये थे। जिसकी जांच सरकार ने निगरानी से करायी। इस दौरान जांच शुरू होने से पहले की कुछ फर्जी गुरुजी अपनी इज्जत बचाने के ख्याल से त्यागपत्र देकर फरार हो गये। जबकि दर्जनों लोग हिम्मत व हौसले को बुलंद रखते हुए कुछ नहीं होने की ठान जमे रहे। लेकिन निगरानी ने जैसे ही जांच पूरी कर प्राथमिकी दर्ज कराई, फर्जी गुरुजी की नींद हराम हो गई। वे विद्यालय छोड़ आज भी फरार हैं। जिन 14 शिक्षकों को सेवा मुक्त के लिए पत्र भेजा गया है। उनमें प्रखंड शिक्षक कमल कुमारी मध्य विद्यालय रणगांव, बिनोद कुमार मध्य विद्यालय बड़ेरी, आनंद कुमार, आशुतोष कुमार सिंह बसबिट्टा, मु. जुबैर मुस्लिम टोला उंचडीहा, कुमार हिमांशु योगडीहा, सुधा धगरसा, नीरज कुमार भगलपुरा, सुनीता कुमारी सिगारपुर, रेणु कुमारी कचहरी पीपरा, अंजू कुमारी दातीन, शंभु कुमार सिंहपुर, अमित कुमार तिलैया, बासुकी सिंह पुरायचक शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी