खुलेगी को-ऑपरेटिव बैंक की 11 नई शाखाएं

By Edited By: Publish:Wed, 28 Aug 2013 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2013 01:16 AM (IST)
खुलेगी को-ऑपरेटिव बैंक की 11 नई शाखाएं

हमारे प्रतिनिधि, बांका : सहकारिता आंदोलन को गति देने के उद्देश्य से भागलपुर-बांका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक दोनों जिला में 11 नई शाखा खोलेगा। को-ऑपरेटिव बैंक समिति ने इसका फैसला लेकर इसे विभाग को भेज दिया है। बैंक की नई शाखा किराए के मकान में चलेगा। दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक की समिति ने इस संबंध में प्रस्ताव लेकर विभाग को भेज दिया है। बांका जिला में छह तथा भागलपुर जिला में पांच नई शाखा खुलना है। संभावना है कि छह महीने के अंदर सभी 11 शाखाओं में काम शुरू हो जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर के सबौर, जगदीशपुर, सन्हौला, गोपालपुर व शिवनारायणपुर तथा बांका जिला में चांदन, फुल्लीडुमर, बौंसी, पंजवारा, जमदाहा मोड़ और अमरपुर के कटोरिया गांव में नई शाखा खोली जाएगी।

बांका जिला के तीन प्रखंडों में को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा नहीं थी। अब सभी 11 प्रखंड में बैंक की शाखाएं हो जाएगी। इसके अलावा अमरपुर के कटोरिया में बुनकरों के बड़े कारोबार को देखते हुए विस्तारित शाखा खोला जा रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वर्षो से किसानों को धान खरीद का भुगतान को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से हो रहा है। ऐसे में सभी प्रखंडों में बैंक की शाखा नहीं होने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब अगले धान सीजन से यह परेशानी दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थापना काल के बाद बैंक पहली बार अपनी शाखाओं का विस्तार कर रहा है। सभी शाखा कोर-बैंकिंग और आधुनिक तकनीकी से जुड़ा होगा। नए शाखा के लिए कर्मियों की बहाली और अन्य संसाधन भी बैंक खुद जुटाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी