रहना है निरोग तो करते रहिए योग : डा. शीला वर्मा

औरंगाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा उतर कोयल नहर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 11:05 PM (IST)
रहना है निरोग तो करते रहिए योग : डा. शीला वर्मा
रहना है निरोग तो करते रहिए योग : डा. शीला वर्मा

औरंगाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गुरुवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा उतर कोयल नहर कॉलोनी के परिसर के संयुक्त तत्वावधान के मैदान में आयोजित योग प्रशिक्षण सह समारोह में बढ़-चढ़कर गणमान्य ने उत्साहव‌र्द्धक हिस्सा लिया। शुभारंभ डा. चंद्रशेखर प्रसाद, डा. शीला वर्मा, अवधेश कुमार ने मुख्य रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षक ने बताया कि संतुलित व अनुशासित जीवन का नाम ही योग है। भारत में प्राचीनकाल से ही ऋषि मुनियों ने योग से त्रिकालदर्शी स्वरूप को प्राप्त किया है। योग अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचकर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। योग प्रत्येक मनुष्य के लिए आवश्यक है। वर्तमान भाग दौड़ भरे प्रदूषित जीवन में योग का महत्व बढ़ जाता है। डा. शीला वर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि योग एक जनआंदोलन बने क्योंकि ये ना तो राजनीतिक है और ना ही धार्मिक। योग सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। कहा कि हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। आज संपूर्ण विश्व भारत का अनुकरण कर रहा है, लगभग दो सौ देशों में भारत के साथ ही योग दिवस का आयोजन होता है ये गौरव की बात है।

chat bot
आपका साथी