इंडोर स्टेडियम में खेल की होगी बेहतर सुविधा : डीएम

शहर के इंडोर स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। डीएम कंवल तनुज ने कार्य ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 07:13 PM (IST)
इंडोर स्टेडियम में खेल की होगी बेहतर सुविधा : डीएम
इंडोर स्टेडियम में खेल की होगी बेहतर सुविधा : डीएम

औरंगाबाद। शहर के इंडोर स्टेडियम का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। डीएम कंवल तनुज ने कार्य का शिलान्यास गुरुवार को किया। शिलान्यास के बाद स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में खेल की बेहतर सुविधा होगी। स्टेडियम में जिम की सुविधा को बेहतर बनाया जा रहा है। कैरमबोर्ड खेलने की सुविधा होगी। बैड¨मटन कोर्ट को बेहतर वूडेन का बनाया जाएगा। बेहतर प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। स्टेडियम का अगला भाग को बेहतर बनाया जाएगा। खेल के अन्य साधन उपलब्ध होंगे। इसके लिए बेहतर उपकरण की खरीद की गई है और खरीद की जा रही है। डीएम ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में और खेलों को विकसित करने के लिए युवाओं की टीम मुलाकात की थी तब बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया था। श्रीसीमेंट एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। श्रीसीमेंट के द्वारा तीस लाख एवं जिला प्रशासन के द्वारा करीब 20 रुपये खर्च की जाएगी। दो माह में कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। हालांकि डीएम ने कहा कि जितनी राशि खर्च होगी की जाएगी। डीएम ने कहा कि इंडोर स्टेडियम के बेहतर बनने से यहां के युवाओं को लाभ होगा। जब स्टेडियम में बेहतर खेल के आयोजन होंगे, युवा वर्ग को लाभ होगा तो मुझे भी खुशी होगी। डीएम के अनुसार श्रीसीमेंट एवं नगर परिषद के संयुक्त सहयोग से रमेश चौक का सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। गांधी मैदान में बेहतर स्टेडियम के निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के लिए निविदा का प्रकाश कर दी गई है परंतु संवेदक के द्वारा सही निविदा डालने के कारण अबतक फाइनल नहीं हो सका है। शीघ्र ही यह कार्य शुरू होगा। श्री सीमेंट के एजीएम संदीप शर्मा, निशांत कुमार, एलएईओ के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, पेंशनर समाज के जगन्नाथ ¨सह, भाजपा के जिला प्रवक्ता उज्जवल कुमार, अजीत चंद्रा, डॉ. निरंजय कुमार मौजूद रहे। पंडित अजय उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोच्चार्य के साथ शिलान्यास कार्य कराया।

chat bot
आपका साथी