पर्व पर सफाई का रखें विशेष ध्यान

औरंगाबाद। छठ पर्व को लेकर ग्रामीण तैयारी में जुटे हैं। हर तरफ छठ गीत सुनाई दे रह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 05:15 PM (IST)
पर्व पर सफाई का रखें विशेष ध्यान
पर्व पर सफाई का रखें विशेष ध्यान

औरंगाबाद। छठ पर्व को लेकर ग्रामीण तैयारी में जुटे हैं। हर तरफ छठ गीत सुनाई दे रही है। दूसरी तरफ पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि ओडीएफ को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं। प्रखंड का तीन पंचायत ओडीएफ हो गया है। अब शेष ग्यारह पंचायतों में सभी शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं। इटवां पंचायत को ओडीएफ के लिए मुखिया मालती देवी के नेतृत्व में तेजी से कार्य चल रहा है। वार्ड सदस्य शिवपूजन प्रसाद, सलीम चिश्ती, किरण देवी, भुनेश्वर प्रसाद, अर्चना देवी, समाजसेवी राजू कुमार मिश्रा, यूसुफ मियां समेत पदाधिकारी व कर्मी लगे हैं। मुखिया ने बताया कि 15 वार्डों वाले इस पंचायत में मात्र 2 व 15 वार्ड में कार्य बचा हुआ है जिसे लक्ष्य के अनुसार इस महीने के अंतिम माह में पूरा करने में लगी हुई हूं। बीडीओ अमरेश कुमार ने कहा कि इस माह के अंत तक इटवां पंचायत को ओडीएफ होने की पूरी संभावना है। इसके लिए सभी सक्रिय हैं। लक्ष्य असफल न हो इसके लिए कार्य के साथ पेमेंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पीरू, कोइलवां भी लाइन पर आ गया है। धीरे-धीरे सभी पंचायतों को तीव्र गति से करना है क्योंकि पूरे प्रखंड को 15 दिसंबर तक ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रतिदिन बीडीओ, जीविका दीदी, कर्मी आदि टीम गांव-गाव में जाकर जागरूकता अभियान को तेज कर दिया गया है। बीडीओ ने कहा था कि स्वच्छता अभियान को हर हाल में लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा कर देना है क्योंकि यह अभियान ही नही बल्कि एक चैलेंज है। चैलेंज के बिना कोई कार्य सफल नही होता।

chat bot
आपका साथी