जुलूस के दौरान दंडाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार

गोह अंदर बाजार दुर्गा पूजा समिति द्वारा बुधवार देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में दंडाधिकारी राजनंदन प्रसाद के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। जुलूस के दौरान पंडाल में पदस्थापित दंडाधिकारी पुनपुन बराज के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:13 AM (IST)
जुलूस के दौरान दंडाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार
जुलूस के दौरान दंडाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार

औरंगाबाद। गोह अंदर बाजार दुर्गा पूजा समिति द्वारा बुधवार देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस में दंडाधिकारी राजनंदन प्रसाद के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। जुलूस के दौरान पंडाल में पदस्थापित दंडाधिकारी पुनपुन बराज के सहायक अभियंता राजनंदन प्रसाद अपनी डयूटी पर थे। जुलूस के दौरान जब डीजे बजाते हुए पूजा समिति के लोग प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे तो दंडाधिकारी ने डीजे बजाने को मना किया। मना करने के बाद पूजा समिति के सदस्यों द्वारा दंडाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार कर वहां से भगा दिया गया। डीजे बजाते जुलूस के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया। मामले में दंडाधिकारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मामले में दंडाधिकारी के बयान पर कांड संख्या 180/19 दर्ज किया गया है। पूजा कमिटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह, संरक्षक मुकेश पांडेय, सचिव रूद्र प्रताप सिंह, सह सचिव अविनाश कुमार रावत, अभिषेक कुमार गोस्वामी, अभिषेक कुमार पांडेय, छोटू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं। सीओ अवधेश कुमार नेपाली ने बताया कि दंडाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है तथा डीजे नहीं बजाने का आगाह करने के बाद भी जबरन जुलूस निकाली गई है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात कर रही है।

chat bot
आपका साथी