अ‌र्द्धसैनिक बलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

औरंगाबाद। 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अ‌र्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। नवीनगर थाना के एसआइ पवन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने नवीनगर के चंद्रगढ मिसिर बिगहा मायापुर सिंहपुर मुजहिदा जगुडीह सहित कई अन्य गांवों में फ्लैग मार्च एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
अ‌र्द्धसैनिक बलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च
अ‌र्द्धसैनिक बलों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च

औरंगाबाद। 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अ‌र्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। नवीनगर थाना के एसआइ पवन कुमार के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने नवीनगर के चंद्रगढ, मिसिर बिगहा, मायापुर, सिंहपुर, मुजहिदा, जगुडीह, सहित कई अन्य गांवों में फ्लैग मार्च एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। नवीनगर थाना के एसआइ पवन कुमार ने बताया की विधानसभा चुनाव में नक्सलियों के साथ अवांछनीय, एवं अपराधी तत्वों के साथ निपटने के लिए पर्याप्त अर्धसैनिक बल लगाया गया है। फ्लैग मार्च में शामिल एसआइ पवन कुमार एवं बीएसएफ के एस आई सत्येंद्र ने कई संभावित ठिकानों पर फ्लैग मार्च किया एवं लोगों से निर्भीक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही तथा संभावित एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया। अधिकारियों ने बताया कि आम जनता मतदान केंद्र तक जाएं एवं मतदान करें लोगों की सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी। किसी से भयभीत एवं किसी के दबाव में आकर मतदान न करें।

chat bot
आपका साथी