साधारण व्यक्ति का असाधारण व्यक्तित्व

औरंगाबाद । मिसाइल मैन के नाम से प्रख्यात दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पहली पुण्

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 08:55 PM (IST)
साधारण व्यक्ति का असाधारण व्यक्तित्व

औरंगाबाद । मिसाइल मैन के नाम से प्रख्यात दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि पर शहर में समारोह की धूम रही। विधि संघ में अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह की अध्यक्षता में समारोह आयोजित की गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दिया। अध्यक्ष ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि साधारण व्यक्ति का असाधारण व्यक्तित्व था, देश के प्रति समर्पण का भाव। शिक्षा के प्रति गहरी रुचि थी जिस कारण शिक्षा के लौ को पूरे देश में फैलाया। महासचिव परशुराम सिंह, अधिवक्ता इंद्रदेव नारायण सिंह, अशोक सिंह, देवीनंदन सिंह, नवीन सिंह, मुखलाल सिंह, कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, प्रयास प्रसाद, मो. अकमल, मो. इरशाद आलम, अवधेश कुमार सिंह, परवेज अख्तर, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही, संजय सिंह, नागेंद्र सिंह एवं महेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने डा. कलाम को सिन्हा कालेज परिसर में श्रद्धांजलि दिया। कालेज अध्यक्ष सतीश कुमार, विकास काली, शुभम, नीलेश, नीतेश, अभिषेक, कौशल एवं प्रिंस की उपस्थिति में माल्यार्पण कर याद किया गया। छात्रों ने कहा कि डा. कलाम युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनके जीवन ने आज भी युवा सीखते हैं। पृथ्वी और अग्नि जैसी मिसाइल बनाकर उन्होंने देश में कीर्तिमान स्थापित किया। छात्र नेता आकाश, हिमांशु, दीपक, सोनू एवं अमित उपस्थित रहे। उधर सीतयोग इंजीनियरिंग कालेज में चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह की उपस्थिति में शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दिया। कुलसचिव डा. विजय कुमार सिंह, प्रो. अश्विनी कुमार, डा. अरविंद कुमार राय, स्नेहा सिंह, अनुज कुमार ने उनके विचारों पर प्रकाश डाला। कहा कि वे व्यक्तित्व के धनी थे। देश को 21वीं शताब्दी में दुनिया का सिरमौर बनाना चाहते थे। अग्नि, पृथ्वी, त्रिशुल, आकाश, नाग जैसी मिसाइल उनकी देन है।

chat bot
आपका साथी