गबन मामले में गिरफ्तार होंगे को-आपरेटिव बैंक प्रबंधक

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के बड़वां पैक्स में राशि गबन मामले में बैंक के पूर्व प्रबंधक नंदु राम ए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 06:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 06:45 PM (IST)
गबन मामले में गिरफ्तार होंगे को-आपरेटिव बैंक प्रबंधक
गबन मामले में गिरफ्तार होंगे को-आपरेटिव बैंक प्रबंधक

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के बड़वां पैक्स में राशि गबन मामले में बैंक के पूर्व प्रबंधक नंदु राम एवं कैशियर विनोद कुमार गिरफ्तार होंगे। बड़वां पैक्स में करीब 58 लाख हुए गबन मामले में जिला को-आपरेटिव बैंक के पूर्व प्रबंधक नंदु राम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नंदु के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पैक्स अध्यक्ष अभिराम विश्वकर्मा एवं प्रबंधक रामाशीष यादव नामजद अभियुक्त बने हैं। एसडीपीओ अनूप कुमार ने कांड के पर्यवेक्षण में दोनों अभियुक्तों के अलावा कांड के सूचक बने बैंक के पूर्व प्रबंधक नंदु राम एवं रोकड़पाल विनोद कुमार की संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। एसडीपीओ के पर्यवेक्षण रिपोर्ट पर एसपी डा. सत्यप्रकाश ने सभी को गिरफ्तार करने का आदेश अनुसंधानकर्ता को दिया है। एसडीपीओ के अनुसार बड़वा पैक्स में हुए गबन की राशि जिला को-आपरेटिव बैंक से भेजी गई थी। तब नंदु राम प्रबंधक एवं विनोद कुमार रोकड़पाल थे। जिला को-आपरेटिव से पैक्स को भेजी गई राशि के भाउचर पर पूर्व प्रबंधक का हस्ताक्षर है जबकि रोकड़पाल विनोद का आइडी का प्रयोग किया गया है। कांड के पर्यवेक्षण के बाद फेसर थाना पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। बताया जाता है कि नंदु को प्रबंध निदेशक ने निलंबित कर दिया है। बैंक के दो कैशियर हुए बर्खास्त

गबन मामले में आरोपित को-आपरेटिव बैंक के दो रोकड़पाल को प्रबंध निदेशक धर्मनाथ प्रसद ने बर्खास्त कर दिया है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि मदनपुर बैंक के कैशियर अभिषेक कुमार एवं जिला को-आपरेटिव बैंक के कैशियर विनोद कुमार प्रभात को बर्खास्त किया गया है। बताया कि अभिषेक जब बारुण बैंक में कार्यरत थे तो गबन मामले में उनपर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। बारुण के बाद मदनपुर बैंक में तबादला किया गया था। चर्चा है कि कई और बैंक कर्मी बर्खास्त हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी