सौहार्द के साथ जीवन गुजारने का संदेश

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : पुराना शहर स्थित खानकाह कादरिया अबदालिया सुलेमानिया में अनिस-ए-बे

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 12:59 AM (IST)
सौहार्द के साथ जीवन गुजारने का संदेश

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : पुराना शहर स्थित खानकाह कादरिया अबदालिया सुलेमानिया में अनिस-ए-बेकसा सैयद शाह अनिस अहमद कादरी का 72वा सलाना उर्स मनाया गया। उद्घाटन खानकाह के गदीनशीं हजरत सैयद शाह सज्जाद अहमद कादरी द्वारा किया गया। हर्ष एवं उल्लास के साथ तमाम धार्मिक कार्य किए गए। कुरानखानी, मिलाद एवं जलसा का शानदार आयोजन किया गया। आस्ताना में चादरपोशी करने के उपरात उन्होनें श्रद्धालुओं को शाति और सौहार्द के साथ जीवन गुजारने का संदेश दिया। जलसा की शुरूआत करते हुए मौलाना अतीर्कुर रहमान गाजीपुरी ने कहा कि सुफी संतों ने अमन और शाति का पैगाम दिया है। वे सारी जिंदगी इंसानियत की शिक्षा देते हुए लोगों को इंसान बनने के लिए प्रेरित करते रहे। मुफ्ती सैयद वजीह अहमद कादरी ने हजरत सैयद शाह अनिस अहमद कादरी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए शाति और सौहार्द पूर्वक जीवन बिताने का संदेश दिया। गुलाम मोहम्मद भागलपुरी, खलीक उर्रहमान गाजीपुरी, सकील औरंगाबादी, संजर पलामवी, मो. रजीउल्लाह पलामवी, इमामुदीन दाउदनगरी, सैयद मजाहीर कादरी ने नात शरीफ पढ़ा। सज्जादानशीं की दुआ पर जलसा की समाप्ति हुई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के अलावे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर चादरपोशी की और अमन व चैन की दुआएं मागी।

chat bot
आपका साथी